नई दिल्ली। देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपनी कर्ज दरों में 0.15 फीसदी तक की कटौती की है। अहमदाबाद मुख्यालय वाले बैंक ने एक दिन की कोष की सीमान्त लागत आधारित कर्ज दर (MCLR) में 0.10 फीसदी की कटौती कर इसे 8.55 फीसदी कर दिया है। वहीं अन्य प्रमुख अवधियों के लिए इसमें 0.15 फीसदी की कटौती की गई है।
ये भी पढ़े: लाइसेंस रद्द होने की खबर पर एक्सिस बैंक ने दी सफाई, कहा झूठी है खबर
शनिवार से लागू हुई नई दरें
- बैंक ने बयान में कहा कि संशोधित दर शनिवार (17 दिसंबर) से लागू हो गई है।
- एक साल के लिए MCLR को 8.90 फीसदी किया गया है।
- यह दर होम लोन सहित अन्य प्रमुख उत्पादों केे लिए ब्याज दरें तय करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है।
ये भी पढ़े: एक्सिस बैंक नोटबंदी मामले में ईडी ने अब सीए को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
1-3 महीने की दरों में भी हुआ बदलाव
- एक महीने की MCLR को एक दिन की MCLR के बराबर 8.55 फीसदी पर रखा गया है।
- तीन माह की MCLR 8.75 फीसदी तथा 6 महीने की 8.85 फीसदी तय की गई है।
ये भी पढ़े: एक्सिस बैंक ने कुछ सर्राफा कारोबारियों के खातों पर लगाई रोक
Latest Business News