न्यूयार्क। अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को इन्साइड ट्रेडिंग और किसी टेक्नोलॉजी कंपनी के अधिग्रहण से जुड़ी एक निजी कंपनी की गोपनीय जानकारियों का इस्तेमाल कर हजारों डॉलर की रकम हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इन्साइडर ट्रेडिंग से की 48,000 डॉलर की कमाई
मैनहट्टन के कार्यकारी अटॉर्नी जनरल जून किम ने कहा कि कृष्णमूर्ति ने इन्साइडर ट्रेडिंग के जरिए तकरीबन 48,000 डॉलर का गैरकानूनी लाभ हासिल किया। यह भी पढ़े: सिर्फ 5 हजार रुपए में बुक हो रही है Maruti की नई Dzire, जानिए क्या है इस कार में नया
हो सकती है 20 वर्ष की जेल
न्यूजर्सी के रहने वाले 41 वर्षीय अवनीश कृष्णमूर्ति मैनहट्टन स्थित निवेश बैंक में वर्ष 2015 से अब तक उपाध्यक्ष एवं रिस्क मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट के तौर कार्यरत थे। कृष्णमूर्ति पर कई प्रतिभूतियों की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसके लिये अधिकतम 20 वर्ष की जेल और 50 लाख डॉलर के जुर्माने का प्रावधान है। यह भी पढ़े: #Bahubali Stocks: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली स्टॉक, छोटी अवधि में बंपर रिटर्न की उम्मीद
क्या है पूरा मामला
अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनियम आयोग ने समानांतर दीवानी शिकायत दायर कर आरोप लगाया कि आरोपी को यह पता था कि गोल्डन गेट कैपिटल सार्वजनिक क्षेत्र की विग्यापन प्रौद्योगिकी कंपनी न्यूस्टार इंक के अधिग्रहण की योजना बना रही है। कृष्णमूर्ति को कल मैनहट्टन संघीय अदालत में अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज केविन नेथनियल फॉक्स के समक्ष पेश किया गया था। किम ने कहा कि कृष्णमूर्ति पर अपनी कंपनी के प्रति कर्तव्यों के उल्लंघन और इन्साइडर ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया जाता है। यह भी पढ़े: अब Samsung Galaxy S8 में भी आ रही है वायरलेस चार्जिंग की समस्या, डिसप्ले में भी लाल रंग के टिंट आए नजर
Latest Business News