नई दिल्ली: वाहन कलपुर्जा कंपनी रोलेक्स रिंग्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराए हैं। इस साल अभी तक 16 कंपनियां आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा जमा करा चुकी हैं। इन कंपनियों को इक्विटी बाजारों में अत्यधिक तरलता तथा नए खुदरा निवेशकों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी का लाभ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 2021 में अबतक 15 कंपनियों का आईपीओ आ चुका है। रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ के तहत 70 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा रिवेंडल पीई एलएलसी 65 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी। अभी रिवेंडल की रोलेक्स रिंग्स में 45.51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Latest Business News