नयी दिल्ली। अरबिंदो फार्मा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि क्रोनस फार्मा स्पेशलिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 420 करोड़ रुपये का उसका सौदा रद्द हो गया है। कंपनी ने गत 12 अगस्त को घोषणा की थी कि उसने हैदराबाद की क्रोनस फार्मा में नए इक्विटी शेयर खरीदने के लिए निश्चित समझौते किए हैं।
क्रोनर फार्मा जेनेरिक पशु चिकित्सा उत्पादों का निर्माण एवं बिक्री करती है। अरबिंदो फार्मा ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 9,50,59,963 इक्विटी शेयरों को 34.18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम के साथ कुल 420 करोड़ रुपये में खरीदकर 51 प्रतिशत स्वामित्व के अधिग्रहण के लिए क्रोनस के साथ बाध्यकारी समझौता किया था।
इसके बाद एक नियामकीय सूचना में शुक्रवार को कंपनी ने कहा, "निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में उपरोक्त समझौतों को समाप्त करने को मंजूरी दे दी और दोनों पक्षों ने परस्पर सहमति के साथ समझौतों को समाप्त पर सहमति जताई है।" हालांकि, कंपनी ने प्रस्तावित सौदे को रद्द किये जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया।