नई दिल्ली। सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के 45 लाख से अधिक अंशधारक लेन-देन का ब्योरा ऑनलाइन देख सकते हैं।
वित्त मंत्रालय ने आज एपीवाई अंशधारकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और सेवा गुणवत्ता में सुधार के मकसद से सुविधा शुरू की है।
मंत्रालय ने इस बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि एपीवाई-पीआरएएन (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) का ब्योरा तथा बचत खाता संख्या उपलब्ध कराकर अंशधारक अपने खाते का ब्योरा देख सकते हैं।
अगर अंशधारकों के पास एपीवाई-पीआरएएन तुरंत उपलब्ध नहीं है तो वे जन्म तिथि और बचत खाता का ब्योरा देकर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, इस ऑनलाइन सुविधा से अंशधारक लेन-देन, पेंशन राशि और शुरुआत की तारीख, नामित व्यक्ति तथा संबद्ध बैंक का नाम समेत एपीवाई से संबद्ध पूरा ब्योरा देख सकेंगे।
एपीवाई योजना मई 2015 में शुरू हुई थी। मंत्रालय के अनुसार योजना से 45 लाख अंशधारक जुड़े हैं और हर दिन 10,000 से 15,000 लोग इससे जुड़ रहे हैं।
Latest Business News