मुंबई। टाटा का ब्रांड मूल्य 2019 में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ ही टाटा शीर्ष 100 वैश्विक ब्रांडों में आ गया है।
लंदन के सलाहकार ब्रांड फाइनेंस द्वारा तैयार सूची में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत टाटा 86वें स्थान पर है। पिछले साल यानी 2018 की सूची में टाटा मूल्यवान ब्रांडों की सूची में 104वें स्थान पर था। शीर्ष 100 ब्रांडों में एकमात्र घरेलू ब्रांड टाटा ही है।
टाटा समूह की ओर से जारी बयान में ब्रांड फाइनेंस के मुख्य कार्यकारी डेविड हेग के हवाले से कहा गया है कि 2019 में टाटा के ब्रांड मूल्य में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई। यह एकमात्र भारतीय ब्रांड है जो शीर्ष 100 वैश्विक ब्रांडों की सूची में है।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि इस मान्यता से हमें वैश्विक स्तर पर अपने कारोबार को सामाजिक रूप से जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही हम इन्नोवेशन और उद्यमिता के जरिये विशिष्टता का प्रयास करते रहेंगे।
Latest Business News