A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब नए अवतार में आएगा जेनफोन मैक्‍स प्रो एम1 स्‍मार्टफोन, कंपनी ने किया ये बड़ा बदलाव

अब नए अवतार में आएगा जेनफोन मैक्‍स प्रो एम1 स्‍मार्टफोन, कंपनी ने किया ये बड़ा बदलाव

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने मई में भारतीय बाजार में अपना जेनफोन मैक्‍स प्रो एम1 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था। अब कंपनी इस फोन को नए अवतार में पेश करने जा रही है।

<p>asus</p> <p> </p>- India TV Paisa asus  

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने मई में भारतीय बाजार में अपना जेनफोन मैक्‍स प्रो एम1 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था। अब कंपनी इस फोन को नए अवतार में पेश करने जा रही है। अभी तक कंपनी ने इसे ब्‍लैक और ग्रे रंग में लॉन्‍च किया था। अब आसुस इसे तीसरे रंग में पेश करने जा रही है। अब यह फज्ञेन ब्‍लू कलर में भी पेश करने जा रही है। फोन की बाकी खासियतें पुराने फोन जैसी होंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा और 6 जीबी तक की रैम दी गई है।

कंपनी ने यह फोन बजट श्रेणी में पेश किया था। इस फोन की कीमत 10999 रुपए से शुरू होती है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 14,999 रुपए में मिलेगा। कंपनी ने फोन की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट से करार किया है। जहां यह एक्‍सक्‍लूसिव रूप से उपलब्‍ध है। ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से ईएमआई में इस फोन को खरीदने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सिस बैंक बज़ कार्ड के साथ भी 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2160 पिक्सल का है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। आपको फोन की मैमोरी को 2 टीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। फोन में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Latest Business News