नई दिल्ली। देश में लागू हुए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) और सरकार की तरफ से किए जा रहे बैंक सुधारों से अर्थव्यवस्था में ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी, मनीला स्थित एशियन डेवल्पमेंट बैंक (ADB( ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर यह अनुमान जारी किया है। ADB के मुताबिक चालू वित्तवर्ष 2018-19 और अगले वित्तवर्ष 2019-20 के दौरान भारत में विकासदर 7 प्रतिशत के ऊपर रहने का अनुमान है।
ADB ने चालू वित्तवर्ष 2018-19 के दौरान भारत में ग्रोथ की रफ्तार 7.3 प्रतिशत और अगले वित्तवर्ष 2019-20 में 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2018-19 के दौरान भारत की विकास दर 7.4 प्रतिशत अनुमानित की है, ऐसे में ADB का अनुमान RBI के अनुमान से कम है।
ADB के मुताबिक पिछले वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान नोटबंदी और GST की वजह से अर्थव्यवस्था पर दबाव था जिस वजह से देश में विकस दर 6.6 प्रतिशत है। लेकिन इस साल विकासदर में बढ़ोतरी होने का अनुमान है, ADB के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में खपत बढ़ने, निजी निवेश में बढ़ोतरी होने, निर्यात सामान्य रहने और शहरी इलाकों में खपत की ग्रोथ स्थिर रहने से आने वाले दिनों में विकासदर में बढ़ोतरी होगी।
हालांकि ADB ने आगे चलकर देश में महंगाई में बढ़ोतरी होने की आशंका भी जताई है, बैंक के मुताबिक वित्तवर्ष 2018-19 के दौरान भारत में महंगाई दर 4.6 प्रतिशत और 2018-19 के दौरान 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
Latest Business News