नई दिल्ली। एशियन डेवल्पमेंट बैंक (ADB) ने बुधवार को 2018 और 2019 में एशिया के ग्रोथ अनुमान को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत की ग्रोथ के अनुमान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। एशियन डेवल्पमेंट बैंक के मुताबिक 2018 के दौरान भारत की GDP ग्रोथ 7.3 प्रतिशत और 2019 के दौरान 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
कमजोर रुपया भारत के सामने चुनौती
हालांकि ADB ने रुपए की गिरावट और विदेशी शेयर बाजारों की अस्थिरता को भारत के लिए चुनौती माना है, इसके अलावा महंगाई को भी चुनौती माना है लेकिन साथ में यह भी कहा है कि सख्त मॉनिटरी पॉलिसी से महंगाई को काबू करने में मदद मिलेगी।
एशिया के लिए ग्रोथ अनुमान में कटौती
रिपोर्ट में 2018 के लिए पूरे एशिया की ग्रोथ के अनुमान को बिना किसी बदलाव के 6 प्रतिशत रखा गया है जबकि 2019 के लिए ग्रोथ के अनुमान में 0.1 प्रतिशत की कटौती के साथ 5.8 प्रतिशत किया गया है।
चीन से आगे रहेगा भारत
रिपोर्ट में चीन की ग्रोथ के अनुमान को 2018 में बिना किसी बदलाव के 6.6 प्रतिशत रखा गया है जबकि 2019 के लिए ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया गया है। यानि 2018 के साथ 2019 में भी GDP ग्रोथ के मामले में चीन से आगे रहेगा। चीन में घटती मांग और अमेरिका से साथ बढ़ते व्यापार युद्ध को घटती ग्रोथ के लिए वजह बताया गया है।
Latest Business News