A
Hindi News पैसा बिज़नेस पैसा कमाने में सबसे आगे रहे गौतम अडानी, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 80 फीसदी बढ़ी

पैसा कमाने में सबसे आगे रहे गौतम अडानी, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 80 फीसदी बढ़ी

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था भले ही हिचकोले खा रही है, लेकिन देश के धनकुबेरों की संपत्ति तेज रफ्तार से बढ़ रही है।

Modi and Adani- India TV Paisa Modi and Adani

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था भले ही हिचकोले खा रही है, लेकिन देश के धनकुबेरों की संपत्ति तेज रफ्तार से बढ़ रही है। ब्‍लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में गौतम अडानी की संपत्ति सबसे तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की नेट वर्थ में 125 फीसदी का इजाफा हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी पीछे नहीं हैं। इनकी असेट में 80 फीसदी वृद्धि हुई है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर और अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी की संपत्ति पिछले साल 124.6 फीसदी की गति से बढ़ी। जनवरी 2017 में उनकी नेटवर्थ 4.63 अरब डॉलर थी। जो कि दिसंबर 2017 में बढ़कर 10.4 अरब डॉलर (करीब 660 अरब रुपये) हो गई। कमाई के मामले में अडानी के बाद रिटेल चेन डी-मार्ट के मालिक राधाकृष्ण दमानी हैं। उनकी संपत्ति करीब 80 फीसदी उछाल के साथ बढ़ी। मार्च 2017 में उनकी संपत्ति 3.88 अरब डॉलर थी और अब 6.96 अरब डॉलर (करीब 441.30 अरब रुपये) हो चुकी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 2017 में 77.53 फीसदी की गति से बढ़ी और 22.70 अरब डॉलर से बढ़कर 40.30 अरब डॉलर (करीब 2536 अरब रुपये) हो गई। दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की सूची में इस समय वह 20वें स्थान पर हैं। कुमार बिड़ला, अजीम प्रेमजी, उदय कोटक, विक्रम लाल और लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति क्रमश: 50.41%, 46.72%, 44.87%, 44.03% और 36.11% बढ़ी। 

Latest Business News