A
Hindi News पैसा बिज़नेस जेटली पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा पर, निवेशकों, मुख्य कार्यकारियों से मुलाकात करेंगे

जेटली पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा पर, निवेशकों, मुख्य कार्यकारियों से मुलाकात करेंगे

जेटली शुक्रवार से पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा पर होंगे। इस यात्रा में वह ब्रितानी कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों और विदेशी निवेशकों के साथ बैठक करेंगे।

जेटली पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा पर, निवेशकों, मुख्य कार्यकारियों से मुलाकात करेंगे- India TV Paisa जेटली पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा पर, निवेशकों, मुख्य कार्यकारियों से मुलाकात करेंगे

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली शुक्रवार से पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा पर होंगे। इस यात्रा में वह ब्रितानी कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों और विदेशी निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। शनिवार को लंदन स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स में वह बदलता भारत: अगले दशक के लिए दृष्टिकोण विषय पर एक चर्चा को संबोधित करेंगे।

जानिए पांच दिन की यात्रा में कहां-कहां जाएंगे जेटली

  • इसके अलावा 26 फरवरी को जेटली भारतीय उच्चायुक्त, ब्रिटिश कांउसिल एवं औद्योगिक संगठन फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
  • इसी दिन वह लंदन स्टॉक एक्सचेंज के एक गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
  • इस दौरान वह प्रमुख निवेशकों एवं अन्य से बात करेंगे।
  • इसके बाद वह ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद यूकेआईबीसी के एक कार्यक्रम में कारोबार जगत के 100 से ज्यादा वरिष्ठ प्रतिनिधियों साथ बातचीत करेंगे।
  • ब्रितानी विदेश सचिव बोरिस जॉन्सन से भी मुलाकात करेंगे। सोमवार को बंर्मिघम पैलेस में वह महारानी एलिजाबेथ से मिलेंगे।
  • फरवरी की आखिरी तारीख को वह ब्रिटेन के अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे और इसके बाद कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों के साथ बैठक करेंगे।
  • इस बैठक का आयोजन कंफडरेशन ऑफ ब्रिटिश इंडस्ट्री ने किया है।
  • जेटली एक मार्च को भारत वापस लौटेंगे।

सीएसआर के लिए निजी हित से ऊपर उठकर काम करें कंपनियां
जेटली ने भारतीय कंपनियों से कहा कि वे कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के लिए निरपेक्ष भाव से काम करें और सिर्फ उन प्रस्तावों को ही आगे नहीं बढ़ाएं जो उनके निजी हित को पूरा करते हैं।

  • जेटली ने कहा, मैं कहूंगा कि पिछले दो-तीन साल में सीएसआर खर्च को लेकर अच्छी शुरुआत हुई है।
  • यह अच्छी तरह से इसके लिए शुरू हुआ है क्योंकि हमने पूरे सीएसआर की गणना नहीं की।
  • यदि पहले साल इसे उचित तरीके से क्रियान्वित किया जाता तो यह 14,000 करोड़ रुपए के करीब होता।
  • लेकिन पूरी राशि का निवेश नहीं हुआ।

Latest Business News