A
Hindi News पैसा बिज़नेस वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने दिया संकेत, सभी अमान्य नोटों के बदले नई करेंसी नहीं की जाएगी जारी

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने दिया संकेत, सभी अमान्य नोटों के बदले नई करेंसी नहीं की जाएगी जारी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संकेत दिया कि 15.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने अमान्य नोटों के स्थान पर इतनी ही राशि की नई करेंसी जारी नहीं की जाएगी।

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने दिया संकेत, सभी अमान्य नोटों के बदले नई करेंसी नहीं की जाएगी जारी- India TV Paisa वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने दिया संकेत, सभी अमान्य नोटों के बदले नई करेंसी नहीं की जाएगी जारी

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संकेत दिया कि 15.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने अमान्य नोटों के स्थान पर इतनी ही राशि की नई करेंसी जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल करेंसी अंतर को पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें : RBI जल्द ही नई सीरीज में जारी करेगा 500 रुपए का नया नोट, होंगी ये खूबियां

Demonetisation एक साहसिक कदम : जेटली

  • वित्त मंत्री ने 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य किए जाने को एक साहसिक कदम बताया।
  • उन्‍होंने कहा कि भारत में इतनी क्षमता है कि वह इस तरह के कदम उठा सके और इसका अनुभव उठा सके।
  • जेटली ने कहा कि उच्च मूल्य वर्ग के नोटों को अमान्य करने के फैसले से एक नई सोच और सामान्य चलन स्तर बना है।
  • इससे पहले, पिछले सात दशक से जो सामान्य चलन था, वह स्वीकार्य नहीं है।

यह भी पढ़ें : Per Capita Debt: देश के हर नागरिक के सिर पर है 53,796 रुपए का कर्ज, सरकार के विकास खर्च की वजह से बढ़ा बोझ

Demonetisation से अधिक नकदी की समस्‍या होगी समाप्‍त

  • जेटली ने फिक्की की 89 वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित कहते हुए कहा कि नोटों को अमान्य करने के कदम से अर्थव्यवस्था, चलन में अधिक नकदी की समस्या से बाहर निकलेगी।
  • अधिक नकदी से कर चोरी, कालाधन और अपराध के लिये करेंसी का इस्तेमाल जैसी समस्याएं खड़ी होती हैं।

Latest Business News