नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल का 31 मार्च , 2018 को समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 1.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया। लक्ष्मी निवास मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी का शुद्ध कर्ज इस अवधि में घटकर 11.1 अरब डॉलर रह गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने एक अरब डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया था।
इस्पात क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी की बिक्री जनवरी - मार्च तिमाही में 19.27 प्रतिशत बढ़कर 19.18 अरब डॉलर पर पहुंच गई , जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 16.08 अरब डॉलर थी। आर्सेलरमित्तल का वित्त वर्ष जनवरी - दिसंबर तक होता है।
तिमाही के दौरान लग्जमबर्ग की इस कंपनी का शुद्ध कर्ज घटकर 11.1 अरब डॉलर पर आ गया , जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.1 अरब डॉलर था। कंपनी के शुद्ध कर्ज में 1.9 अरब डॉलर का कार्यशील पूंजी निवेश , 20 करोड़ डॉलर की शेयर पुनर्खरीद और 20 करोड़ डॉलर का फॉरेक्स शामिल है।
आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी निवास मित्तल ने कहा कि वैश्विक इस्पात बाजार में सुधार 2018 में जारी रहा। इसी वजह से पहली तिमाही में हमारे परिणाम उत्साहवर्द्धक हैं।
Latest Business News