A
Hindi News पैसा बिज़नेस Apple ने iPhone 6s और iPhone 6s प्लस से उठाया पर्दा, Apple TV और iPad पर कंपनी का ज्यादा फोकस

Apple ने iPhone 6s और iPhone 6s प्लस से उठाया पर्दा, Apple TV और iPad पर कंपनी का ज्यादा फोकस

Apple की CEO टिम कुक ने आई फोन के नए मॉडल iphone 6s और iphone 6s plus के साथ साथ ipad-pro, Apple TV, Apple वॉच, iOS9, और Apple पेंसिल शामिल थे।

Apple ने iPhone 6s और iPhone 6s प्लस से उठाया पर्दा, Apple TV और iPad पर कंपनी का ज्यादा फोकस- India TV Paisa Apple ने iPhone 6s और iPhone 6s प्लस से उठाया पर्दा, Apple TV और iPad पर कंपनी का ज्यादा फोकस

9 सितंबर 2015 को सैन फ्रांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल की सीईओ टिम कुक ने कंपनी के कई नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया। इनमें आई फोन के नए मॉडल iphone 6s और iphone 6s plus के साथ साथ ipad-pro, एप्पल टीवी, एप्पल वॉच, iOS9, और एप्पल पेंसिल शामिल थे।

iphone 6s की कीमत

मॉडल कीमत

16 GB                  199 डॉलर (करीब 13250 रुपए)

64 GB                  299 डॉलर (करीब 19900 रुपए)

128 GB           399 डॉलर (करीब 26555 रुपए)

 

आईफोन 6एस प्लस की कीमत

मॉडल कीमत

16 GB                  299 डॉलर (करीब 19900 रुपए)

64 GB                  399 डॉलर (करीब 26555 रुपए)

128 GB           499 डॉलर (करीब 33210 रुपए)

ये हैं खासियतें

ये दोनों स्मार्टफोन सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध रहेंगे। डिस्प्ले में नया ब्रॉन्ड ग्लास लगाया गया है। आईफोन 3D टच के साथ आएगा। फोन में 12 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा दिया है। जो पुराने कैमरा की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा बेहतर क्वालिटी देगा। साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि ये किसी DLSR कैमरा के जैसी क्वालिटी देगा। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल HD फ्रंट कैमरा है। 4G एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। साथ ही वाईफाई से ज्यादा स्पीड देगा। इस बार आईफोन यूजर्स को एक खास एप दी जाएगी जो IOS9 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। इसकी मदद से आईफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस कर पाएंगे।

   

ipad की कीमत और फीचर्स

एप्पल का आईपैड प्रो 3 वेरिएंट में लॉन्च हुआ।

पहला 32 जीबी (वाई-फाई), जिसकी कीमत 799 डॉलर (53180 रुपए) है।

128 जीबी (वाई-फाई) 949 डॉलर (63160 रुपए) और 128 जीबी (वाई-फाई + सिम) जिसकी कीमत 1079 डॉलर (71815 रुपए) है।

आईपैड प्रो के साथ उपयोगी की बोर्ड की कीमत 169 डॉलर लगभग 11250 रुपए है।

ये हैं खासियतें

ipad pro में 12.9 इंच स्क्रीन है।

इसमें 5.6 मिलियन पिक्सल डिस्प्ले रेजोल्यूशन है।

इसमें 3rd जेनरेशन का 64-बिट चिपसेट लगा है।

इसकी परफॉर्मेंस किसी भी डेस्कटॉप PC के जैसी होगी।

आईपैड प्रो का बैटरी बैकअप 10 घंटे लंबा होगा।

आईपैड प्रो में चार स्पीकर दिए हैं।

इसमें 8MP आईसाइट कैमरा होगा।

आईपैड प्रो 4G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में आएगा और 150 Mbps स्पीड देगा।

 

Apple TV की खासियतें और कीमत

ये किसी वीडियो गेम डिवाइस XBOX One और PS 4 की तरह भी काम करेगी।

यूजर इसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे।

एप्पल टीवी यूजर्स के लिए अक्टूबर अंत तक उपलब्ध होगी।

Apple TV दो वेरिएंट 32GB और 65GB मेमोरी में आएगी।

32GB की कीमत 149 डॉलर यानी लगभग 9,920 रुपए और 65GB की कीमत 199 डॉलर यानी लगभग 13,250 रुपए होगी। ये दिखने में बहुत छोटा है।

इसकी मदद से इंटरनेट के लाइव टीवी चैनल्स देखे जा सकते हैं।

एप्पल पेंसिल

एप्पल के आईपैड के लिए एप्पल पेंसिल भी लॉन्च की गई।

इस पेंसिल का डिजाइन इस तरह है कि इसे पैड के डिस्प्ले पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इससे यूजर किसी भी तरह से लिख सकते है और डिजाइन बना सकते है।

इसके आलावा आईपैड में नोट्स ऐप इन्स्टॉल करने के बाद इस पेंसिल की मदद से कोई डायग्राम भी ड्रॉ किया जा सकता है।

एप्पल पेंसिल की कीमत 99 डॉलर लगभग 6,588 रुपए है।

Apple Watch
इस बार Apple Watch को हर रात चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। इससे मैसेज करना और कॉल करना ज्यादा आसान बना दिया गया है। साथ ही एपल वॉच यूजर्स अब थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। एप्पल वॉच में यूजर्स फेसबुक मैसेंजर भी चला सकेंगे। वॉच के GoPro फीचर्स की मदद से यूजर को लोकेशन सर्च करने में मदद मिलेगी। वॉच में मेडिकल एयरस्ट्रिप (Airstrip) ऐप दी गई है।

लॉन्च के वक्त डॉक्टर कैमरुन ने बताया कि Airstrip खास कर प्रेग्नेंट औरतों के लिए है। जो मां और बेबी दोनों के हार्ट-रेट को मापेगा। एप्पल ने अपने WATCH के लिए Hermes के साथ टाई-अप किया है ताकि यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा बैंड डिजाइन मिल सके। एप्पल वॉच की कीमत 349 डॉलर यानी लगभग 23,217 रुपए से 17,000 डॉलर यानी लगभग 11,30925 रुपए तक होगी।

iOs9

1. आईओएस 9 में इनबिल्ट एप्स पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले ज्यादा बेहतर हैं।
2. इस सॉफ्टवेयर को अपने फोन में अपडेट करने के लिए बहुत ज्यादा फ्री स्पेश की जरूरत नहीं होगी बल्कि सिर्फ 1.3 जीबी फ्री स्पेश से ही काम चल जाएगा।
3. बेहतर बैटरी लाइफः  iOS 9 में बैटरी सेवर मोड की ऑप्शन दी गई है यकीनन ये फीचर एपल यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित होगा।
4. Siri:  iOS 9 में एपल के पर्सनल वर्चुअल एसिस्टेंट Siri के लिए कोई भी बटन दबाने की जरुरत होगी। “Hey Siri” बोलते ही Siri एक्टिवेट हो जाएगा।
5. हिंदी ट्रांसलेशन कीबोर्डः  आईफोन यूजर्स को iOS 9 अपडेट करने के बाद यूजर्स को अपर केस टाइप करते समय अपर केस और लोअर केस के टाइम लोअर केस की-बोर्ड मिलेगा। साथ ही हिंग्लिश भाषा के लिए भी एक डिक्शनरी दी गई है, साथ ही नए OS में कट-पेस्ट के लिए शॉर्ट कट भी होंगे।
6. सेल्फी फोल्डरः एप्पल ने सेल्फी और स्क्रीनशॉट का नया फोल्डर बनाया है। ये iOS 9 के साथ आएगा। अब सेल्फी और स्क्रीनशॉट के लिए अलग से एक फोल्डर होगा।
7. ट्रू-कॉलर फीचर की भी सुविधा मिलेगी।

Latest Business News