A
Hindi News पैसा बिज़नेस बड़े और महंगे iPhone को लॉन्‍च करने से Apple को लगा तड़का झटका, मार्केट वैल्‍यू में आई 13 अरब डॉलर की कमी

बड़े और महंगे iPhone को लॉन्‍च करने से Apple को लगा तड़का झटका, मार्केट वैल्‍यू में आई 13 अरब डॉलर की कमी

धरती पर सबसे मूल्‍यवान पब्लिक-लिस्‍टेड कंपनी एप्‍पल इंक की स्‍टॉक मार्केट वैल्‍यू या मार्केट कैपिटालाइजेशन में 13 अरब डॉलर की भारी कमी आई है।

apple event- India TV Paisa Image Source : APPLE EVENT apple event

नई दिल्‍ली। धरती पर सबसे मूल्‍यवान पब्लिक-लिस्‍टेड कंपनी एप्‍पल इंक की स्‍टॉक मार्केट वैल्‍यू या मार्केट कैपिटालाइजेशन में 13 अरब डॉलर की भारी कमी आई है। बुधवार को कैलीफोर्निया में अपने तीन नए आईफोन को लॉन्‍च करने के बाद कंपनी को यह झटका लगा है। एप्‍पल ने बुधवार को तीन नए आईफोन एक्‍सएस, एक्‍सएस मैक्‍स और आईफोन एक्‍सआर को लॉन्‍च किया है।

नैसडैक पर एप्‍पल का शेयर 1.79 प्रतिशत गिरकर 219.84 डॉलर तक पहुंच गया लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और बुधवार को बाजार बंद होने के साथ यह 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 221.07 डॉलर पर बंद हुआ।

शेयर मूल्‍य में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ एप्‍पल इंक की मार्केट कैपिटालाइजेशन बुधवार को 13 अरब डॉलर कम हो गई। नैसडैक के पास उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को एप्‍पल इंक के मार्केट वैल्‍यू 1.06 लाख करोड़ डॉलर रही, जो मंगलवार की कुल वैल्‍यू 1.08 लाख करोड़ डॉलर से 13 अरब डॉलर कम है।

नए आईफोन मॉडल्‍स की कीमत भारत में 76,000 रुपए से लेकर 1,35,000 रुपए है। आईफोन एक्‍सएस भारत में 28 सितंबर से उपलब्‍ध होगा, जबकि आईफोन एक्‍सआर 26 अक्‍टूबर से बिकना शुरू होगा।  

Latest Business News