A
Hindi News पैसा बिज़नेस iPhone की बिक्री में आई आश्‍चर्यजनक गिरावट, लेकिन बढ़ी Apple की कमाई

iPhone की बिक्री में आई आश्‍चर्यजनक गिरावट, लेकिन बढ़ी Apple की कमाई

दूसरी तिमाही के दौरान Apple के iPhone की बिक्री में आश्‍चर्यजनक गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद, Apple की कमाई में इस तिमाही के दौरान 4.6% की बढ़ोतरी हुई है।

Second Quarter Result : iPhone की बिक्री में आई आश्‍चर्यजनक गिरावट, लेकिन बढ़ी Apple की कमाई- India TV Paisa Second Quarter Result : iPhone की बिक्री में आई आश्‍चर्यजनक गिरावट, लेकिन बढ़ी Apple की कमाई

नई दिल्‍ली। दूसरी तिमाही के दौरान Apple के iPhone की बिक्री में आश्‍चर्यजनक गिरावट दर्ज की गई। इससे संकेत मिलता है कि ग्राहकों ने Apple iPhone के 10वें एनिवर्सरी एडिशन का इंतजार करते हुए खरीदारी का फैसला टाल दिया है। आपको बता दें कि Apple अपने ज्‍यादातर नए प्रोडक्‍ट सितंबर में लॉन्‍च करती है। बताया जा रहा है कि 10वें एनिवर्सरी एडिशन वाले iPhone में 3D फेशियल रिकॉग्निशन, वायरलेस चार्जिंग और कर्व्‍ड डिसप्‍ले जैसे फीचर्स होंगे। दूसरी तरफ, Apple की कमाई में इस तिमाही के दौरान 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

iPhone की बिक्री में आई कमी

1 अप्रैल को समाप्‍त हुई तिमाही में Apple ने 5.08 करोड़ iPhone बेचे जो 2016 की दूसरी तिमाही के 5.12 करोड़ के मुकाबले कम रहा। दूसरी तरफ, फाइनेंशियल डाटा और एनालिटिक्‍स फर्म FactSet के अनुसार, विश्‍लेषकों को 1 अप्रैल को समाप्‍त हुई तिमाही में 5.227 करोड़ iPhone की बिक्री की उम्‍मीद थी। इसका मतलब है कि iPhone 7 के लॉन्‍च के बाद 2016 की छुट्टियों वाली तिमाही में ही अपेक्षित बिक्री हुई। यह भी पढ़ें : Samsung ने भारत में लॉन्च किया करीब 25 लाख रुपए का TV, प्री-बुकिंग पर फ्री मिलेगा Galaxy S8+

iPhone की कम बिक्री के बावजूद बड़ी Apple की कमाई

दिलचस्‍प बात यह है कि iPhone की बिक्री में गिरावट के बावजूद Apple की कमाई 1 अप्रैल को समाप्‍त हुई तिमाही में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 52.9 अरब डॉलर रही। हालांकि, अनुमान था कि कमाई 53.02 अरब डॉलर रहेगी और यही वजह थी कि Apple  के शेयरों में 1.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

iPad की बिक्री घटी लेकिन Mac की बढ़ी

सालाना आधार पर iPad की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई और इसके 89 लाख यूनिट बिके। हालांकि, Mac की बिक्री पिछले साल के 40 लाख की तुलना में इस साल 42 लाख यूनिट रही। यह भी पढ़ें : McAfee ला रही है दुनिया का पहला हैक प्रूफ स्‍मार्टफोन, कोई नहीं लगा पाएगा मोबाइल की सुरक्षा सेंध

Apple की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर लुका मैस्‍त्री ने कहा कि,

बिक्री में आई गिरावट उतनी बुरी नहीं कही जा सकती क्‍योंकि फोन की बिक्री की गणना के तरीके विचित्र हैं।

Latest Business News