Apple भारत में जल्द शुरू करेगी iphone का उत्पादन, उसकी मांगों पर सरकार कर रही है विचार
Apple भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही है। कंपनी अपने iphone का उत्पादन भारत में ही शुरू करने की तैयारी में।
नई दिल्ली। अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही है। कंपनी अपने iphone का उत्पादन भारत में ही शुरू करने की तैयारी में जुटी है। कंपनी भारतीय बाजार के लिए बेंगलुरु में अप्रैल 2017 से आईफोन बनाने का काम शुरू करने की योजना बना रही है।
एप्पल के लिए ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर का काम करने वाली ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन ने बेंगलुरु के इंडस्ट्रियल हब कहे जाने वाले पीन्या में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए फैसिलिटी सेंटर का काम शुरू कर दिया है। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक अप्रैल से यहां मैन्यूफैक्चरिंग शुरू हो सकती है।
- सूत्रों के मुताबिक एप्पल भारत में असेम्बलिंग ऑपरेशन को जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर गंभीर है।
- इसके बाद वह अगले साल तक पूरी तरह भारत में ही मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी में है।
- सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु के बारे में इसे लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
- कंपनी का मानना है कि स्थानीय स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग से कीमतों के मुकाबले में प्रतिस्पर्धियों को वह कड़ी टक्कर दे सकेगी।
- फिलहाल एप्पल को भारत में अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए 12.5 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होती है।
- लोकल मैन्यूफैक्चरिंग शुरू होने पर एप्पल को यह टैक्स नहीं देना होगा और वह अपेक्षाकृत कम कीमत पर भारत में स्मार्टफोन बिक सकेंगे।
- एप्पल की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग सहयोगी कंपनी फॉक्सकॉन ने इससे पहले महाराष्ट्र में प्लांट स्थापित करने की बात कही थी।
Apple ने रखीं कुछ मांगें, अगले महीने अंतर मंत्रालयी समूह करेगा विचार
- Apple ने देश में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाकरफोन का निर्माण शुरू करने के लिए सरकार के सामने अपनी कुछ मांगें रखी हैं।
- इन मांगों पर अगले महीने वाणिज्य एवं वित्त मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों का समूह विचार करेगा।
- सूत्रों ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाली इस बैठक में वाणिज्य, राजस्व, पर्यावरण व वन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी (डीईआईटीवाई) विभाग तथा डीआईपीपी के अधिकारी भाग लेंगे।
तस्वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स
Cheque numbers
- इस अमेरिकी कंपनी ने सरकार को लिखे पत्र में भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में उतरने के लिए टैक्स व कुछ अन्य मामलों में प्रोत्साहन की मांग की है।
- वर्तमान में एप्पल के उत्पाद कोरिया, जापान और अमेरिका सहित छह देशों में बनाए जाते हैं।
- एप्पल चीन, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित अन्य देशों में अपने खुद के रिटेल स्टोर के अपने सामान बेचती है।
- भारत में उसका अपना खुद का स्टोर नहीं है। उसने यहां दो वितरक रेडिंगटन और इंग्राम माइक्रो बना रखे हैं।