A
Hindi News पैसा बिज़नेस एप्पल ने भारत में आईफोन 7 की कीमतों का किया खुलासा, 60,000 से 92,000 रुपए के बीच होंगे दाम

एप्पल ने भारत में आईफोन 7 की कीमतों का किया खुलासा, 60,000 से 92,000 रुपए के बीच होंगे दाम

एप्पल ने भारत में iphone 7 और iphone 7 प्लस की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक भारत में आईफोन7 की कीमत 60,000 रुपए से लेकर 92,000 रुपए तक होगी।

Price Details: Apple ने भारत में iphone 7 की कीमतों का किया खुलासा, 60,000 से 92,000 रुपए के बीच होंगे दाम- India TV Paisa Price Details: Apple ने भारत में iphone 7 की कीमतों का किया खुलासा, 60,000 से 92,000 रुपए के बीच होंगे दाम

नई दिल्ली। एप्पल ने भारत में iphone 7 और iphone 7 प्लस की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक भारत में आईफोन7 की कीमत 60,000 रुपए से लेकर 92,000 रुपए तक होगी। इसके साथ ही कंपनी ने आईफोन की सभी अक्सेसरीज की कीमतें भी तय कर दी हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.apple.com/in/ पर सभी वैरियंट्स की कीमत आप देख सकते हैं। एप्पल ने आईफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में इसकी बिक्री 7 अक्टूबर से होगी।

जानिए किस मॉडल की कितनी है कीमत

कंपनी के मुताबिक आईफोन7 के 32 जीबी वैरियंट की कीमत 60 हजार रुपए होगी। वहीं 128 जीबी वाले फोन की कीमत 70,000 रुपए तय की गई है। इसके आलावा 256 जीबी वाले वैरियंट के लिए आपको 80,000 रुपए खर्च करने होंगे। बात करें आईफोन7 प्लस की तो 32 जीबी वाले फोन की कीमत 72 हजार रुपए और 128 जीबी वाले वैरियंट की कीमत 82,000 रुपए है। वहीं 256 जीबी वाला वैरियंट 92,000 रुपए का होगा।

तस्वीरों में देखिए Apple के प्रोडक्ट्स

Apple products

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

आईफोन 7 और 7 प्लस के फीचर्स

7th जेनेरेशन के इस आईफोन में अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह आईफोन 6S के मुकाबले 40x तेज होगा। वहीं आईफोन 7 और आईफोन प्लस प्लस में ड्युअल लेंस दिए हैं। आईफोन 7 में स्पीकर्स को और बेहतर बनाते हुए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। होम बटन बदल दिया है। अब यह एप्पल के टैप्टिक इंजन की तकनीक पर चलेगा। यानी यूजर को क्लिक नहीं जोर से प्रेस करना होगा। इसके अलावा एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है। पिछले आईफोन के मुकाबले दमदार बैटरी दी गई है। आईफोन 7 की बैटरी आईफोन 6S के मुकाबले दो घंटे ज्यादा चलेगी जबकि आईफोन 7 Plus पिछले आईफोन 6 प्लस मुकाबले एक घंटे ज्यादा चलेगी।

इस कलर्स में मिलेंगे आईफोन7

ब्लैक थीम में नए डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक में उतारे गए हैं। इसके अलावा पहले के तीन कलर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं। यानी आईफोन 7 कुल 5 कलर्स में मिलेगा जिसमें ब्लैक सबसे दमदार बताया गया है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में बिना ऑडियो जैक वाले इस वाटरप्रूफ आईफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 10 दिया गया है। अमेरिका में आईफोन की कीमत 43 हजार रुपए के लगभग होगी जो इससे पहले वाले वैरिएंट से करीब 6600 रुपए कम है। नए आईफोन मॉडल 25 फीसदी ब्राइट डिस्प्ले के साथ आएंगे।

Latest Business News