A
Hindi News पैसा बिज़नेस एप्पल ने 39,000 रुपए में लॉन्च किया iPhone SE, 8 अप्रैल से शुरू होगी भारत में बिक्री

एप्पल ने 39,000 रुपए में लॉन्च किया iPhone SE, 8 अप्रैल से शुरू होगी भारत में बिक्री

एप्पल ने iPhone SE को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन की ग्लोबल बिक्री 31 मार्च से शुरू करेगी। वहीं भारत में अप्रैल के शुरुआत में आने की संभावना है।

Small is Big Again: एप्पल ने 39,000 रुपए में लॉन्च किया iPhone SE, 8 अप्रैल से शुरू होगी भारत में बिक्री- India TV Paisa Small is Big Again: एप्पल ने 39,000 रुपए में लॉन्च किया iPhone SE, 8 अप्रैल से शुरू होगी भारत में बिक्री

नई दिल्ली। एप्पल ने अपने बहुर्चित स्मार्टफोन iPhone SE को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन की ग्लोबल बिक्री 31 मार्च से शुरू करेगी। वहीं भारत में अप्रैल के शुरुआत में आने की संभावना है। iPhone SE के 16जीबी मॉडल की कीमत 399 डॉलर (करीब 26 हजारा 500 रुपए) रखी है। फोन के अलावा एप्पल ने आईपैड प्रो और स्मार्ट वॉच लॉन्च करने की घोषणा की है। सबसे खास बात यह है कि जब भारत और पूरी दुनिया में मोबाइल कंपनियां बड़े स्क्रीन वाले फोन बाजार में बेचने पर जोर दे रही हैं, इसी बीच एप्पल ने 4 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सबसे हैरान कर दिया है।

भारत में 39,000 से शुरू होगी कीमत

एप्पल भारत में iPhone SE की बिक्री अप्रैल के शुरूआत में कर सकती है। नया फोन आईफोन 5एस का अपग्रेड मॉ़डल है। ये दो वैरिएंट 16 जीबी और 64 जीबी में उपलब्ध होगा। भारत में iPhone SE 16 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 39,000 रुपए हो सकती है। 16 जीबी आईफोन एसई की कीमत 399 डॉलर और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 499 डॉलर होगी। iPhone SE स्पेस ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

तस्वीरों में देखिए आईफोन के फीचर्स

iPhone 5SE

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

iPhone SE के फीचर्स

iPhone SE दिखने में आईफोन 5एस जैसा जरुर है लेकिन, इसके फीचर्स आईफोन 6 से मेल खाते हैं। नए आईफोन में A9 प्रोसेसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। जबकि 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ रेटिना स्क्रीन फ्लैश की सुविधा भी मिलेगी। iPhone SE का स्क्रीन 4 इंच का है, लेकिन दमदार है।

आईपैड प्रो और एप्पल वॉच लॉन्च करने की भी घोषणा

एप्पल ने आईफोन के अलावा आईपैड प्रो और एप्पल वॉच भी लॉन्च करने की घोषणा की है। आईपैड प्रो 9.7 इंच के डिसप्ले के साथ लॉन्च होगा। हिंदुस्तान में आईपैड प्रो की बिक्री नए आईफोन के साथ ही शुरू होने की संभावना है।  32 जीबी वाले आईपैड प्रो कीमत 599 डॉलर और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 749 डॉलर होगी। इसकी भारत में कीमत 49,900 रुपए रखी गई है। इसके अलावा एप्पल ने अपने अपडेटेड वर्जन ios9.3 की भी घोषणा की है।

Latest Business News