A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन से आने वाले चीनी मिट्टी के सामान पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, घरेलू उद्योग को हो रहा है नुकसान

चीन से आने वाले चीनी मिट्टी के सामान पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, घरेलू उद्योग को हो रहा है नुकसान

चीन से आयात किए जाने वाले चीनी मिट्टी के टेबल और रसोईघर के सामान पर 1.04 डॉलर प्रति किलोग्राम की दर से डंपिंग रोधी शुल्क लग सकता है।

चीन से आने वाले चीनी मिट्टी के सामान पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, घरेलू उद्योग को हो रहा है नुकसान- India TV Paisa चीन से आने वाले चीनी मिट्टी के सामान पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, घरेलू उद्योग को हो रहा है नुकसान

नई दिल्‍ली। घरेलू बाजार को सस्ते आयात से बचाने के प्रयास के तहत चीन से आयात किए जाने वाले चीनी मिट्टी के टेबल और रसोईघर के सामान पर 1.04 डॉलर प्रति किलोग्राम की दर से डंपिंग रोधी शुल्क लग सकता है।

डीजीएडी ऐसे मामलों में शुल्क लगाने की सिफारिश करता है, जबकि वित्त मंत्रालय उसे लागू करता है। भारत में बड़ा मध्यम वर्ग है। ऐसे में यह वैश्विक उत्पादों के लिए काफी आकर्षक बाजार है। यही वजह है कि कई उत्पादों को भारतीय बाजार में औने-पौने दाम पर झोंक दिया जाता है, जिसका घरेलू विनिर्माताओं पर प्रतिकूल असर पड़ता है। विश्व व्यापार संगठन के ढांचे के तहत विदेशों से बड़े पैमाने पर लागत से भी कम दाम पर सामान का आयात होने की स्थिति में इस तरह की कारवाई की जाती है।

Latest Business News