नई दिल्ली। घरेलू बाजार को सस्ते आयात से बचाने के प्रयास के तहत चीन से आयात किए जाने वाले चीनी मिट्टी के टेबल और रसोईघर के सामान पर 1.04 डॉलर प्रति किलोग्राम की दर से डंपिंग रोधी शुल्क लग सकता है।
डीजीएडी ऐसे मामलों में शुल्क लगाने की सिफारिश करता है, जबकि वित्त मंत्रालय उसे लागू करता है। भारत में बड़ा मध्यम वर्ग है। ऐसे में यह वैश्विक उत्पादों के लिए काफी आकर्षक बाजार है। यही वजह है कि कई उत्पादों को भारतीय बाजार में औने-पौने दाम पर झोंक दिया जाता है, जिसका घरेलू विनिर्माताओं पर प्रतिकूल असर पड़ता है। विश्व व्यापार संगठन के ढांचे के तहत विदेशों से बड़े पैमाने पर लागत से भी कम दाम पर सामान का आयात होने की स्थिति में इस तरह की कारवाई की जाती है।
Latest Business News