A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल में शामिल हुए अनिल अंबानी के बड़े बेटे

रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल में शामिल हुए अनिल अंबानी के बड़े बेटे

अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल रिलायंस कैपिटल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बतौर अतिरिक्त निदेशक शामिल हुए। ने वारविक बिजनेस स्कूल से डिग्री ली है।

रिलायंस कैपिटल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए अनिल अंबानी के बड़े बेटे, संभाला एडिशनल डायरेक्टर का पद- India TV Paisa रिलायंस कैपिटल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए अनिल अंबानी के बड़े बेटे, संभाला एडिशनल डायरेक्टर का पद

नई दिल्ली। अरबपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल रिलायंस कैपिटल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बतौर अतिरिक्त निदेशक शामिल हुए। अनमोल (24 साल) बीते दो साल यानी 2014 से ही रिलायंस कैपिटल के विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबार के साथ काम कर रहे थे। ने वारविक बिजनेस स्कूल (ब्रिटेन) से डिग्री ली है।

अगले महीने बन जाएंगे फुल-टाइम एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

कंपनी के बयान के अनुसार चेयरमैन अनिल अंबानी के अलावा रिलांयस ग्रुप की इस वित्तीय सेवा इकाई से जुड़ने वाले अनमोल एकमात्र पारिवारिक सदस्य हैं। कंपनी की अगले महीने होने वाली सालाना आम बैठक में वे पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक बन जाएंगे। जय अनमोल कंपनियों की आतंरिक कारोबारी समीक्षा में सक्रियता से भाग ले रहे थे। वे रिलांयस लाईफ इंश्योरेंस में रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस की भागीदारी बढाने संबंधी बातचीत में भाग ले रहे थे। रिलांयस कैपिटल के निदेशक मंडल की बैठक में अनमोल को अतिरिक्त निदेशक बनाने को मंजूरी दी गई।

बिड़ला कॉर्पोरेशन ने खरीदा रिलायंस का सीमेंट कारोबार

बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरआईएल) के सीमेंट कारोबार की अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी कर ली है। बिड़ला कॉर्पोरेशन ने जारी बयान में बताया कि रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (रिलायंस सीमेंट) की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर 4,800 करोड़ रुपए निवेश किया गया है। इसके साथ ही उसकी कुल उत्पादन क्षमता एक करोड़ टन से बढ़कर 1.5 करोड़ टन प्रतिवर्ष हो गई है।

Latest Business News