नई दिल्ली। देश के प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी ने वस्तु एवं सेवा कर (वस्तु एवं सेवा कर (GST) ) को देश की आर्थिक आजादी करार दिया है। जीएसटी को एक जुलाई से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से देश मानव इतिहास का सबसे बड़ा और लोकतांत्रिक बाजार बनेगा। यह भी पढ़े:GST लागू होने के बाद भी जारी रहेगी ऑफर्स की बारिश, 30 जून की आधी रात से शुरू होगी बिग बाजार की SALE
गिनाए GST के फायदे
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिलायंस समूह के चेयरमैन ने कहा कि जीएसटी के लाभों को गिनने और उसकी लागत को गिनने के कई तरीके हैं। उन्होंने कहा, लेकिन इसके सही फायदे को बताने का सिर्फ एक तरीका है। यह सिर्फ एक और सुधार और बदलाव नहीं है बल्कि यह हमारी सोच का उदारीकरण है। यह हमारी आर्थिक आजादी है। यह भी पढ़े:
1 जुलाई से सिर्फ GST ही नहीं बल्कि ये व्यवस्थाएं भी बदल जाएंगी, इन कामों के लिए अनिवार्य होगा आधार कार्ड
भारत के लोगों के लिए यह गर्व की बात
अंबानी ने कहा कि किसी देश के जीवन में वह दिन भी आता है जबकि छोटे लाभ के छोटे कदमों के बजाय महत्वाकांक्षा की लंबी छलांग से इतिहास बनता है। अंबानी ने 30 जून को मध्यरात्रि से शुरू किए जाने वाले जीएसटी का उल्लेख करते हुए कहा, हम भारत के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि हमें ऐसा अवसर देखने को मिल रहा है।
Latest Business News