नई दिल्ली। संपत्ति से संबंधित परामर्श देने वाली घरेलू फर्म एनारॉक ने अप्रैल 2017 में अपनी स्थापना से लेकर अब तक 24,000 फ्लैटों की बिक्री की है। इनकी कीमत 22,000 करोड़ रुपए है। रीयल एस्टेट क्षेत्र में सुस्ती के बावजूद बिक्री में तेजी देखी गई। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनारॉक के संस्थापक और चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 90 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और चालू वित्त वर्ष में आय तथा मुनाफा दोगुना से ज्यादा होने की उम्मीद है।
पुरी ने जेएलएल इंडिया छोड़कर अप्रैल 2017 में एनारॉक की स्थापना की थी। वह 10 साल तक जेएलएल इंडिया के चेयरमैन और कंट्री प्रमुख थे। पुरी ने बताया कि आवास बाजार में सुस्ती के बावजूद अप्रैल 2017 में परिचालन शुरू करने के समय से ही हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
एनारॉक ने 2017-18 में 12,000 करोड़ रुपए के 13,000 फ्लैट बेचे हैं और चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक 11,000 इकाइयों की बिक्री की गई है। उनकी कीमत करीब 10,000 करोड़ रुपए है। पुरी ने कहा कि हमने खाड़ी देशों और 13 भारतीय शहरों में 150 से ज्यादा शीर्षक के साथ साझेदारी की है।
वर्ष 2017 में परिचालन शुरू होने के बाद से हमने 300 आवासीय परियोजनाओं में 22,000 करोड़ रुपए की इकाइयां बेची हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी को बिक्री मूल्य पर 1.5 से 2.5 प्रतिशत ब्रोकरेज मिली है।
Latest Business News