नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। समाज की मोटिवेशन स्टोरीज को वे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने हमारे देश के किसान कितने क्रिएटिव है इसे दिखाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे लगातार यह देखने को मिलता है कि क्रिएटिव रूप से हमारे किसान बाइक और ट्रैक्टर को मल्टी-टास्किंग मशीनों में बदल देते हैं।
उन्होनें वीडियो शेयर करते हुए उसके बारे में लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा होगा। उन्होनें मजाकिया अंदाज में कॉन्टिनेंटल टायर को टैग करते हुए लिखा कि शायद उनके पास एक विशेष ब्रांड होना चाहिए जिसका नाम कॉर्टिनेंटल है? '
दरअसल जो वीडियो आनंद महेंद्रा ने शेयर किया उसमें किसान मक्का के दानों को बाइक के टायर को घूमा अलग कर रहे है। इसमें ना तो कोई खर्च आ रहा है और काम भी जल्दी हो रहा है। हमारे किसानों की इस क्रिएटिवनेस को देखकर आनंद महिद्रा काफी प्रभावित हुए और उन्होनें यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से शेयर कर दिया।
Latest Business News