A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिकन एक्सप्रेस कोरोना के खिलाफ अभियान में भारत को 9 करोड़ रुपये की मदद देगा

अमेरिकन एक्सप्रेस कोरोना के खिलाफ अभियान में भारत को 9 करोड़ रुपये की मदद देगा

कुल मदद का एक हिस्सा पीएम केयर्स फंड में दिया गया

<p>Corona Crisis</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Corona Crisis

नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वो भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ अभियान में 9 करोड़ रुपये की मदद का देगा । कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस वैश्विक संकट में आगे आकर अथक काम कर रहे लोगों की वित्तीय मदद के रूप में 9 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जतायी गयी है।’’

मदद में प्रधानमंत्री नागरिक सहायाता एवं आपात स्थिति राहत कोष यानि पीएम-केयर्स फंड में योगदान के साथ स्थानीय संगठनों की मदद भी शामिल है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने ‘हंगर हीरोज’ नाम से पहल के लिये भागीदारी की है। इसके तहत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित परिवार को राशन और जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है।

Latest Business News