A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेजन करेगी भारत में अतिरिक्‍त 3 अरब डॉलर का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

अमेजन करेगी भारत में अतिरिक्‍त 3 अरब डॉलर का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

अमेजन अपने भारतीय परिचालन में तीन अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी ताकि देश में उसके निवेश को बढ़ाकर पांच अरब डॉलर से अधिक किया जा सके।

अमेजन करेगी भारत में अतिरिक्‍त 3 अरब डॉलर का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- India TV Paisa अमेजन करेगी भारत में अतिरिक्‍त 3 अरब डॉलर का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

वॉशिंगटन। अमेजन अपने भारतीय परिचालन में तीन अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी ताकि देश में उसके निवेश को बढ़ाकर पांच अरब डॉलर से अधिक किया जा सके। यह बात अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी के मुख्य कार्यकारी जेफ बेजोस ने कही। बेजोस ने ये बात यहां एक समारोह में कही, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

बेजोस ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के सालाना समारोह में कहा, अमेजन भारत में तीन अरब डॉलर से अधिक का निवेश करेगी। यह 2014 में की गई दो अरब डॉलर के निवेश की घोषणा के अतिरिक्त है। उन्होंने कहा, हमने भारत में 45,000 रोजगार का सृजन किया है और हमें अभी भी भारतीय अर्थव्यवस्था में विशाल संभावनाएं दिखती हैं। उन्होंने यूएसआईबीसी के वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, हमारी अमेजन डॉट इन की टीम ज्यादातर तय लक्ष्यों को पार कर चुकी है। 21फर्स्‍ट सेंचुरी फॉक्स की अनुषंगी, स्टार इंडिया ने भी कहा कि वह अगले तीन साल में पांच अरब डॉलर से अधिक का अतिरिक्त निवेश करेगी।

स्टार इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी, उदय शंकर ने कहा, हमें भारतीय बाजार में विशाल संभावनाएं दिखती हैं और भारत में हम सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से है और मीडिया तथा मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बड़े निवेशक हैं। यूएसआईबीसी के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने कहा कि दो साल से भी कम समय में यूएसआईबीसी की करीब 20 प्रतिशत सदस्य कंपनियों ने भारत में 28 अरब डॉलर का निवेश किया है। उन्होंने कहा, अगले दो-तीन साल में हमें इस दायरे की विस्तार की उम्मीद दिखती है और यूएसआईबीसी के सदस्यों ने 45 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का संकेत दिया है।

Latest Business News