नई दिल्ली। अमेजन नए साल में लोगों को एक बार फिर सस्ते में शॉपिंग का बड़ा मौका देने जा रही है। नए साल के स्वागत में अमेजन डॉट इन ने मंगलवार को मेगा सैलरी डेज का ऐलान किया है, जिसके तहत टीवी, फर्नीचर, होम एप्लायंसेज, स्पोर्ट्स, ऑटो प्रोडक्ट्स, खिलौने, कैमरा सहित कई चीजों पर भारी छूट दी जाएगी। जानिए इस सेल से जुड़ी सभी अहम जानकारियां।
कब शुरू होगी अमेजन की सेल
अमेजन पर सेल 1 जनवरी से शुरू होगी। ग्राहक 3 जनवरी तक अपने पसंदीदा सामान की खरीदारी कर सकेंगे। इस सेल में कई ब्रड़े ब्रैंड के उत्पादों पर भारी छूट के साथ साथ आकर्षक फाइनेंसिंग और चुनिंदा कार्ड पर कैश बैक का भी ऐलान किया गया है।
किस प्रोडक्ट पर कितनी मिलेगी छूट
- लार्ज एप्लाएंसेस पर 40 फीसदी की छूट
- बेस्ट सेलिंग वॉशिंग मशीन पर 35 फीसदी की छूट
- फ्रिज 6490 रुपये की शुरुआती कीमत से उपलब्ध
- Daikin, LG, Sanyo और Voltas के AC पर 35 फीसदी तक छूट
- माइक्रोवेव और चिमनी पर 40 फीसदी तक की छूट
टीवी
- टीवी पर 30 फीसदी तक की छूट
- 32 इंच के टीवी पर 25 फीसदी की छूट
- एंड्रॉयड टीवी पर 30 फीसदी तक की सेविंग
- प्रीमियम टीवी पर 30 फीसदी तक की छूट
घर को आरामदायक बनाने के लिए उत्पाद
- 249 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ब्लैंकेट्स और रग्स की रेंज
- कुकवेयर कैसरोल्स, फ्लास्क पर 60 फीसदी तक की छूट
- फिलिप्स मिक्सर ग्राइंडर 1897 रुपये में उपलब्ध
- 499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ इमर्शन रॉड्स, गीजर
- 1429 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ वाटर प्यूरीफायर
- 829 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ रूम हीटर
फर्नीचर
- फर्नीचर पर 50 फीसदी तक की छूट
- आउटडोर फर्नीचर पर 30 फीसदी का डिस्काउंट
- नो-कॉस्ट ईएमआई और फर्नीचर की डिलीवरी जैसे ऑफर
लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा, गैजेट
- टॉप ब्रैंड के लैपटॉप, डेस्कटॉप पर 30 हजार रुपय़े तक की छूट
- हेडफोन पर 50 फीसदी तक छूट
- डीएसएलआर, मिररलैस और प्वाइंट एंड शूट कैमरा 27990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध
- स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर्स पर 40 फीसदी तक की छूट
- टैबलेट पर 30 फीसदी तक की छूट
अन्य उत्पाद पर
-फिटनेस इक्विपमेंट पर 50 फीसदी तक छूट
- साइकिल पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट
- हीरो साइकिल पर 40 फीसदी की बचत
- प्रोफेशनल्स टूल्स पर 45 फीसदी की डिस्काउंट
- होम स्टोरेज सेग्मेंट में 50 फीसदी तक छूट
क्या हैं अन्य ऑफर
कंपनी के मुताबिक इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत (क्रेडिट कार्ड पर 1,250 रुपये तक और ईएमआई लेनदेन पर 1500 रुपये तक की) की तत्काल छूट मिलेगी।
Latest Business News