नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले चार दिन बेहतरीन मौका है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने सोमवार को अपनी मेगा मोबाइल सेल की शुरू की है। इस सेल में मोटो जी, कूलपैड नोट 3, गूगल नेक्सस, हुवावे सहित कई स्मार्टफोन पर 30 फीसदी तक की भारी छूट दी जा रही है। साथ ही अगर आपके पास सिटी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो इसके इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते 4जी समार्टफोन
4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट
अमेजन (Amazon) मेगा मोबाइल सेल में मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) 16 जीबी मॉडल पर 1,000 रुपए की छूट के बाद फोन 9,999 रुपए में मिल रहा है। कूलपैड नोट 3 16 जीबी मॉडल 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 8,499 रुपए में उपलब्ध है। हुवावे गूगल नेक्सस 6पी के 64 जीबी वेरिएंट पर 3,500 रुपए की छूट दी गई है। यह हैंडसेट 39,499 रुपये में मिलेगा। नेक्सस 6पी का 32 जीबी मॉडल 1,990 रुपए की छूट के साथ 34,999 रुपए में उपलब्ध है। सेल के तहत हॉनर 4एक्स 1,000 रुपए की छूट के साथ 9,499 रुपए में मिल रहा है। वनप्लस एक्स ऑनिक्स 16 जीबी मॉडल 2,000 रुपए की छूट के बाद 14,999 रुपए में मिल रहा है। मोटो जी टर्बो एडिशन का 16 जीबी मॉडल 1,000 रुपये की छूट के साथ 11,499 रुपए में उपलब्ध है।
सोनी एक्सपीरिया पर 32,000 रुपए का डिस्काउंट
सोनी एक्सपीरिया जेड 3+ 23,999 रुपए में मिल रहा है, पिछले साल यह फोन 55,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेनेवो वाइब एस1 को 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, इसपर 1,000 रुपए कम किए गए हैं। हॉनर बी 3,999 रुपए में मिल रहा है। इंटेक्स क्लाउड 2.5डी 2,790 रुपए की छूट के साथ 6,699 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। अमेजन मेगा मोबाइल सेल में लेनेवो वाइब के4 नोट और एंटवीआर वर्चुअल रियालिटी हेडसेट एक साथ 12,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इन्हें 13,299 रुपए में लॉन्च किया गया था। अमेजन ने जानकारी दी है कि वाइब के4 नोट पर छूट केवल एप के जरिए खरीदारी करने पर ही मिलेगी ।
यह भी पढ़ें- गेमिंग के शौकीनों के लिए ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट पर्फोर्मेंस स्मार्टफोन
Latest Business News