A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में मिल रहा है लखपति बनने का मौका, साथ ही पा सकते हैं 40,000 प्रोडक्‍ट पर डिस्‍काउंट

अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में मिल रहा है लखपति बनने का मौका, साथ ही पा सकते हैं 40,000 प्रोडक्‍ट पर डिस्‍काउंट

अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल शुरू हो चुकी है। यह 24 सितंबर तक चलेगी। इस सेल में कंपनी 40,000 से ज्‍यादा प्रोडक्‍ट पर 60 फीसदी तक का डिस्‍काउंट दे रही है।

अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में मिल रहा है लखपति बनने का मौका, साथ ही पा सकते हैं 40,000 प्रोडक्‍ट पर डिस्‍काउंट- India TV Paisa अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में मिल रहा है लखपति बनने का मौका, साथ ही पा सकते हैं 40,000 प्रोडक्‍ट पर डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। अमेजन पर साल का सबसे बड़ा डिस्‍काउंट मेला ग्रेट इंडियन सेल शुरू हो चुकी है। यह सेल 24 सितंबर को रात 11.59 बजे तक चलेगी। इस सेल में कंपनी 40,000 से ज्‍यादा प्रोडक्‍ट पर 60 फीसदी तक का डिस्‍काउंट दे रही है। इसमें मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गेमिंग कंसोल से लेकर घर एवं किचन यूज के जरूरी सामान पर भारी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। यहां पर ग्राहकों को खरीदारी के साथ ही लखपति बनने का भी मौका मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी एक आश्‍चर्यजनक ऑफर भी लेकर आई है, जिसमें आपको अभी खरीदारी करने पर अलगे साल पेमेंट करने का मौका मिल रहा है।

अमेजन सेल की खासियत की बात करें तो यहां ग्राहकों को कई बड़े ऑफर दिए गए हैं। कंपनी ने अमेजन एप जेकपॉट की शुरुआत की है जिसके तहत अमेजन एप यूजर्स 2 लाख से ज्यादा के ईनाम जीत सकते हैं। एप पर लॉगइन करने के बाद यूजर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। इसके बाद अमेजन 7 ग्राहकों को ड्रॉ के जरिए सेलेक्ट करेगी। इनमें से किसी एक को ईनाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि ईनाम में एप्पल आईपैड एयर 2, सोनी पीएस4 (1 टीबी), पैनासोनिक एलईडी स्मार्ट टीवी (43 इंच), वनप्लस 5, मोटो जी5एस प्लस, फिटबिट ब्लेज स्मार्टवॉच, सीगेट हार्ड डिस्क (5 टीबी) दिए जाएंगे। इस कॉन्टैस्ट में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं।

इसके साथ ही अमेजन 4 दिनों की इस सेल में 40,000 से ज्यादा ऑफर्स दे रहा है। मोबाइल फोन्स पर 500 से ज्यादा ऑफर्स हैं। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 2500 से ज्यादा, होम एंड किचेन पर 10,000 से ज्यादा और अमेजन फैशन पर 30,000 से ज्यादा ऑफर्स कंपनी दे रही है। अमेजन एक्सक्लूसिव से 6,000 से ज्यादा ऑफर्स हैं। अमेजन iPhone, श्‍याओमी, सैमसंग, मोटोरोला, लेनोवो, ऑनर, LG, कूलपैड, ब्लैकबेरी, माइक्रोमैक्स और नोकिया जैसे ब्रांड्स के मोबाइल फोन पर 40 फीसदी तक की छूट ग्राहकों को दे रहा है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं होम एप्लायंसेज पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट सेल में ऑफर कर रही है।

Latest Business News