A
Hindi News पैसा बिज़नेस 10 दिनों के अंदर दोबारा शुरू हुईं अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल, स्‍मार्टफोन पर आज हैं ये बड़े ऑफर

10 दिनों के अंदर दोबारा शुरू हुईं अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल, स्‍मार्टफोन पर आज हैं ये बड़े ऑफर

ईकॉमर्स कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट की धमाकेदार सेल सिर्फ 10 दिनों में फिर शुरू हो गई हैं। दोनों ही कंपनियों ने बुधवार से फिर अपनी ऑनलाइन सेल शुरू कर दी है।

<p>Flipkart and amazon</p>- India TV Paisa Flipkart and amazon

ईकॉमर्स कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट की धमाकेदार सेल सिर्फ 10 दिनों में फिर शुरू हो गई हैं। दोनों ही कंपनियों ने बुधवार से फिर अपनी ऑनलाइन सेल शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट ने इस बार सेल को फेस्टिव धमाका डेज़ सेल नाम दिया है। यह सेल 24 से 27 नवंबर तक चलेगी। वहीं अमेजन की सेल भी आज से ही शुरू हुई है और यह 28 अक्‍टूबर तक चलेगी। देश की इन दो सबसे बड़ी कंपनियों की सेल में मुख्‍य फोकस स्‍मार्टफोन पर है, कंपनियां स्‍मार्टफोन पर भारी डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं। दूसरी ओर बड़े होम एप्‍लाइंसेस पर भी भारी छूट मिल रही है। 

अमेजन पर ये बड़े ऑफर

अमेजन की सेल में स्‍मार्टफोन से लेकर होम एप्‍लाइंसेस और बड़े इ‍लेक्‍ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट मिल रही है। स्‍मार्टफोन से शुरुआत करें तो यहां पर 64 जीबी स्‍टोरेज वाला आईफोन एक्‍स 74999 में मिल रहा है, इसका एमआरपी 91900 है। वहीं 32 जीबी वाला आईफोन 6 19999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा ऑनर 8एक्‍स 17999 रुपए की बजाए 14999 रुपए में मिल रहा है। रेडमी वाई 2 13499 की बजाए 10999 रुपए में मिल रहा है। 

फ्लिपकार्ट के ऑफर

यहां पर भी सबसे बड़ी छूट स्‍मार्टफोन पर ही मिल रही है। फ्लिपकार्ट पर मोटो एक्‍स 4 पर 10000 रुपए की छूट मिल रही है। यह फोन अब सिर्फ 10999 में मिल रहा है। वहीं ऑनर 9 लाइट 3000 रुपए की छूट के साथ 14999 में मिल रहा है। 

पिछली सेल में की थी 15000 करोड़ की बिक्री

फ्लिपकार्ट और अमेजन की पिछली सेल 10 अक्‍टूबर से शुरू हुई थीं। फ्लिपकार्ट की सेल जहां 14 अक्‍टूबर को खत्‍म हुई वहीं अमेजन ने सोमवार रात को अपनी सेल खत्‍म की। एक निजी एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी अन्‍य ईकॉमर्स कंपनियों ने मात्र पांच दिनों के भीतर 15000 करोड़ रुपए की सेल कर डाली। इसमें स्‍मार्टफोन और बड़े अप्‍लाइंसेस के साथ फैशन प्रोडक्‍ट की डिमांड सबसे ज्‍यादा रही।

Latest Business News