नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,944.37 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी अवधि में बैंक को 28.84 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय घटकर 4,794.04 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,968.57 करोड़ रुपए थी।
हालांकि, ब्याज से बैंक की आय इस दौरान बढ़कर 4,599.50 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,147.85 करोड़ रुपए थी। समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 15.97 प्रतिशत रही हैं, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 13.85% था।
बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 7.32% रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में इस दौरान 8.96% था। बैंक ने फंसे कर्ज के लिए प्रावधान को बढ़ाकर 2,590.37 करोड़ रुपए किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,686.70 करोड़ रुपए था।
Latest Business News