A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस सरकारी बैंक में 15 फरवरी से नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन, करना होगा ये काम

इस सरकारी बैंक में 15 फरवरी से नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन, करना होगा ये काम

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लेनदेन करते हैं तो आपको अब ट्रांजेक्शन के लिए नया IFSC कोड दर्ज करना होगा।

<p>इस सरकारी बैंक में 15...- India TV Paisa इस सरकारी बैंक में 15 फरवरी से नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन, करना होगा ये काम

यदि आप भी इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है। इलाहाबाद के इंडियन बैंक (Indian Bank)में मर्ज होने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इंडियन बैंक के साथ इलाहाबाद बैंक का मर्जर 15 फरवरी को पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में इलाहाबाद बैंक की शाखाओं के IFSC कोड भी बदल जाएंगे। ऐसे में यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लेनदेन करते हैं तो आपको अब ट्रांजेक्शन के लिए नया IFSC कोड दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में मर्जर हो चुका है।

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

इंडियन बैंक ने इस संबंध में इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों को एसएमएस और अन्य माध्यमों से संदेश भेजा है। बैंक के अनुसार आरटीजीएस (RTGS), एनईएफटी (NEFT), आईएमपीएस (IMPS) के लिए कोड ‘IDIB’ से शुरू होगा। अपना नया आईएफएस कोड जानने के लिए अपनी होम ब्रांच से संपर्क करें।

कैसे मिलेगा नया IFSC कोड

इण्डियन बैंक ने इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों को 15 फरवरी से होने वाले इस बदलाव की जानकारी दी है। इसके साथ ही बैंक ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी ट्वीट किया है। इस वीडियो में बैंक ने ग्राहकों को नया IFSC कोड प्राप्त करने का प्रोसेस बताया है। बैंक के मुताबिक, नया IFSC कोड आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर या अपने निकटतम इण्डियन बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

ये है IFSC कोड पाने का तरीका 
  • वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाने के बाद आप शाखा का पुराना IFSC कोड भरें।
  • इसके बाद आपको नया IFSC एवं MICR कोड प्राप्त होगा। 
  • नया IFSC कोड ग्राहक 15 फरवरी, 2021 से इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • नया IFSC कोड मिलने के बाद आप अपने खाते में NEFT/RTGS/IMPS द्वारा राशि प्राप्त करने हेतु, अपना यह नया IFSC कोड अपने रेमिटर्स को दे सकते हैं।

क्या होता है IFSC कोड?

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का IFSC यानी इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड एड करना पड़ता है। IFSC कोड 11 अंकों का होता है। आईएफएससी कोड में शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं। IFSC कोड का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के दौरान किया जाता है। IFSC कोड का इस्तेमाल नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) में कर सकते हैं।

Latest Business News