A
Hindi News पैसा बिज़नेस आज से आपकी जेब हो जाएगी और भी ढ़ीली, बढ़ गया सर्विस टैक्‍स और बैंक वसूलेंगे एक्‍स्‍ट्रा सर्विस चार्ज

आज से आपकी जेब हो जाएगी और भी ढ़ीली, बढ़ गया सर्विस टैक्‍स और बैंक वसूलेंगे एक्‍स्‍ट्रा सर्विस चार्ज

एक जून से कृषि कल्याण उपकर (केकेसी) लागू हो गया है। केकेसी के लागू होने से कुल सर्विस टैक्‍स बढ़कर 15 फीसदी हो गया है, जो कि अभी तक 14.5 फीसदी था।

Costly June: आज से मोबाइल बिल, मूवी टिकट से लेकर रेल और हवाई सफर तक सब हुआ महंगा, सर्विस टैक्‍स की नई दरें लागू- India TV Paisa Costly June: आज से मोबाइल बिल, मूवी टिकट से लेकर रेल और हवाई सफर तक सब हुआ महंगा, सर्विस टैक्‍स की नई दरें लागू

Key Highlights

  • 1 जून से सर्विस टैक्‍स पर 0.5 फीसदी का कृषि कल्‍याण सेस लागू हो गया है
  • कृषि सेस लगने के बाद सर्विस टैक्‍स की दर 14.5 से बढ़कर 15 फीसदी हो गई है।
  • सेस लगने से सभी प्रकार की सर्विसेज के लिए आपको ज्‍यादा पैसे चुकाने होंगे।
  • सरकार ने एक साल के भीतर ही सर्विस टैक्‍स में 2.64 फीसदी की वृद्धि कर दी है।

Latest Business News