आज से आपकी जेब हो जाएगी और भी ढ़ीली, बढ़ गया सर्विस टैक्स और बैंक वसूलेंगे एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज एक जून से कृषि कल्याण उपकर (केकेसी) लागू हो गया है। केकेसी के लागू होने से कुल सर्विस टैक्स बढ़कर 15 फीसदी हो गया है, जो कि अभी तक 14.5 फीसदी था। Follow us on Costly June: आज से मोबाइल बिल, मूवी टिकट से लेकर रेल और हवाई सफर तक सब हुआ महंगा, सर्विस टैक्स की नई दरें लागू Sachin Chaturvedi Jun 01, 2016, 10:56:29 IST Key Highlights 1 जून से सर्विस टैक्स पर 0.5 फीसदी का कृषि कल्याण सेस लागू हो गया है कृषि सेस लगने के बाद सर्विस टैक्स की दर 14.5 से बढ़कर 15 फीसदी हो गई है। सेस लगने से सभी प्रकार की सर्विसेज के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। सरकार ने एक साल के भीतर ही सर्विस टैक्स में 2.64 फीसदी की वृद्धि कर दी है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications