नई दिल्ली। मोबाइल विनिर्माताओं से कहा गया है कि वे सभी मौजूदा फोन में एक ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें ताकि उनमें पैनिक बटन जैसा फीचर शामिल हो सके। मोबाइल धारक किसी भी आपात स्थिति में कोई एक नंबर दबाकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेगा।
दूरसंचार विभाग ने इस बारे में निर्देश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने इससे पहले हैंडसेट कंपनियों से कहा था कि वे एक जनवरी 2017 से बिकने वाले सभी नए फोन में पेनिक बटन की व्यवस्था करें। विभाग ने हैंडसेट कंपनियों से कहा है कि वे मौजूदा फोन में नए सॉफ्टवेयर स्थापित करने के लिए अपने खुदरा बिक्री केंद्रों पर व्यवस्था करें। विभाग ने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है।
आदेश के अनुसार कीपैड पर 5या 9 नंबर दबाने पर आपात टेलीफोन नंबर 112 पर कॉल हो जाएगी। यह (112) आपात नंबर सुविधा एक जनवरी से शुरू होगी और एक-एक कर सभी आपात नंबरों की जगह ले लेगी। फिलहाल पुलिस के लिए 100, एंबुलेंस के लिए 102 नंबर है।
यह भी पढ़ें- सरकार और नियामक की कॉल ड्रॉप पर नजर, देश में लगाए गए एक लाख नए टावर: प्रसाद
यह भी पढ़ें- दो साल में मोबाइल फोन उत्पादन 50 करोड़ यूनिट पहुंचने की उम्मीद, कम कीमत वाले हैंडसेट पर रहेगा जोर
Latest Business News