नई दिल्ली। कोरोना का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगाने का फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भारत में उतरने पर पहले ही प्रतिबंध लग चुका है। घरेलू उड़ाने 24 मार्च को आधी रात तक उड़ान भर सकेंगी। आधी रात के बाद से घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा । एयरलाइंस को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने ऑपरेशन इस तरह से निर्धारित करें कि उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट तय वक्त के अंदर अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं।
इस प्रतिबंध से कार्गो सेवाएं बाहर रहेंगी। दरअसल दवाईयां और जरूरी उपकरणों के तेज आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्गो सेवाएं जारी रखने की अनुमति दी गई है।
वहीं ऐलान के बाद एयरलाइंस ने उड़ाने रद्द करने का ऐलान शुरू कर दिया है। फैसले के तुरंत बाद एयरइंडिया ने जानकारी दी कि 25 मार्च से उसकी सभी घरेलू उड़ाने अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।
Latest Business News