नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वाणिज्यिक यात्री उड़ाने 3 मई, 2020 की मध्य रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक निलंबित रहेंगी। मंत्रालय ने यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद लिया है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में जीत हासिल करने के लिए देश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है।
इससे पहले सरकार ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया था। भारतीय रेलवे ने भी ट्विट कर कहा है कि अगले आदेश तक सभी तरह की टिेकट बुकिंग सेवा पर रोक जारी रहेगी। भारतीय रेलवे ने कहा कि ई-टिकट सहित पहले से ट्रेन की टिकटों की बुकिंग अगले आदेश तक नहीं होगी, ऑनलाइनट टिकट रद्द करने की सुविधा जारी रहेगी।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी ट्विट कर कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित एयरलाइंस का परिचालन 3 मई, 2020 की रात 11:59 बजे तक निलंबित रहेगा।
Latest Business News