बीजिंग। चीन के दिग्गज ई-कॉमर्स कारोबारी जैक मा (Jack Ma) ने बुधवार को अपने एक ऑनलाइन वीडियो के जरिये करीब ढाई महीने से चल रही अपनी चुप्पी तोड़ी और वह पहली बार लोगों के सामने आए। गौरतलब है कि मा पिछले ढाई महीने से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए थे, जिसके चलते उनकी स्थिति और उनके व्यापारिक साम्राज्य के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं।
जैक मा ने 50 सेंकेड के वीडियो में अपनी परोपकार संस्था द्वारा समर्थित शिक्षकों को बधाई दी और सार्वजनिक जीवन से अपनी अनुपस्थिति तथा नियामकों द्वारा अलीबाबा समूह (Alibaba) या एंट ग्रुप (Ant Group) की जांच का कोई जिक्र नहीं किया। इस वीडियो को चीन के कारोबारी समाचार चैनलों और अन्य वेबसाइट पर प्रसारित किया गया। इस वीडियो क्लिप में जैक मा यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हम महामारी के बाद दोबारा मिलेंगे।
आमतौर पर मिलनसार और मीडिया के बीच रहने वाले मा को आखिरी बार 25 अक्टूबर को शंघाई सम्मेलन सार्वजनिक रूप से देखा गया था। इस दौरान मा ने चीन के वित्तीय नियामकों की आलोचना की थी। इसके बाद चीन के नियामकों ने अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ एकाधिकार-रोधी जांच शुरू की। नियामकों ने अलीबाबा से जुड़े ऑनलाइन वित्तीय प्लेटफॉर्म एंट के आईपीओ को भी शेयर बाजार में प्रवेश को भी स्थगित कर दिया।