A
Hindi News पैसा बिज़नेस 94 लाख नए ग्राहकों के साथ मार्च Jio के लिए रहा फायदेमंद, Airtel व ‎Voda Idea ने खोए 3 करोड़ सब्‍सक्राइर्ब्‍स

94 लाख नए ग्राहकों के साथ मार्च Jio के लिए रहा फायदेमंद, Airtel व ‎Voda Idea ने खोए 3 करोड़ सब्‍सक्राइर्ब्‍स

भारत में कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या 31 मार्च 2019 को घटकर 116.18 करोड़ रह गई। यह संख्या फरवरी की तुलना में 2.187 करोड़ कम है।

Airtel, ‎Voda Idea lose 30 mn customers; Jio adds 9.4 mn users in Mar- India TV Paisa Image Source : AIRTEL, ‎VODA IDEA LOSE Airtel, ‎Voda Idea lose 30 mn customers; Jio adds 9.4 mn users in Mar

नई दिल्‍ली। दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मार्च का महीना रिलायंस जियो के लिए फायदेमंद जबकि एयरटेल व वोडाफोन आइडिया के लिए नुकसानदायक रहा है। मार्च में वोडाफोन आइडिया के 1.45 करोड़ और एयरटेल के 1.51 करोड़ ग्राहक कम हुए हैं। वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो ने मार्च के महीने में 94 लाख नए ग्राहकों को अपने नेटवर्क में शामिल किया है।

भारत में कुल वायरलेस उपभोक्‍ताओं की संख्‍या 31 मार्च 2019 को घटकर 116.18 करोड़ रह गई। यह संख्‍या फरवरी की तुलना में 2.187 करोड़ कम है। ट्राई के मुताबिक वोडाफोन आइडिया के वायरलेस सब्‍सक्राइर्ब्‍स की संख्‍या मार्च में 39.48 करोड़ थी। मार्च में भारती एयरटेल के मोबाइल उपभोक्‍ताओं की संख्‍या 32.51 करोड़ थी, जबकि रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्‍या 30.67 करोड़ थी।

ट्राई ने कहा कि मार्च में कुल वायरलेस उपभोक्‍ताओें की संख्‍या घटकर 116.181 करोड़ रह गई, जो इससे पहले फरवरी 2019 में 118.368 करोड़ थी। शहरी क्षेत्रों में वायरलेस उपभोक्‍ताओं की संख्‍या मार्च में घटकर 65.049 करोड़ रह गई, जो फरवरी में 65.657 करोड़ थी। इसी प्रकार ग्रामीण उपभोक्‍ताओं की संख्‍या मार्च 2019 में घटकर 51.132 करोड़ रह गई, जो फरवरी 2019 में 52.711 करोड़ थी।

फरवरी की तुलना में मार्च अंत तक वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने संयुक्‍तरूप से 2.96 करोड़ उपभोक्‍ता खोए हैं। भारत में ब्रॉडबैंड उपभोक्‍ताओं की संख्‍या भी मार्च में बढ़कर 56.31 करोड़ हो गई। जियो के ब्रॉडबैंड उपभोक्‍ताओं की संख्‍या सबसे ज्‍यादा 30.67 करोड़ है, इसके बाद एयरटेल (11.46 करोड़), वोडाफोन आइडिया (11.02 करोड़) और बीएसएनएल (2.214 करोड़) का स्‍थान है।

Latest Business News