A
Hindi News पैसा बिज़नेस Airtel लेगी शेयरहोल्‍डर्स से LMIL को 3.64 करोड़ शेयर जारी करने की अनुमति, भारती टेलीमीडिया में खरीदेगी 20% अतिरिक्‍त हिस्‍सेदारी

Airtel लेगी शेयरहोल्‍डर्स से LMIL को 3.64 करोड़ शेयर जारी करने की अनुमति, भारती टेलीमीडिया में खरीदेगी 20% अतिरिक्‍त हिस्‍सेदारी

भारती एयरटेल ने कहा है कि इस सौदे के लिए वह 600 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एयरटैल के 3.64 करोड़ शेयर एलएमआईएल को ट्रांसफर करेगी और 1037.8 करोड़ रुपये का भुगतान नकद किया जाएगा।

Airtel to seek shareholders' nod to issue 3.64 cr shares to LMIL for Bharti Telemedia deal- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Airtel to seek shareholders' nod to issue 3.64 cr shares to LMIL for Bharti Telemedia deal

नई दिल्‍ली। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी डीटीएच इकाई भारती टेलीमीडिया में अतिरिक्‍त 20 प्रतिाश्‍त हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए प्रस्‍तावित सौदे को पूरा करने के लिए लॉयन मैडो इनवेस्‍टमेंट लिमिटेड (Lion Meadow Investment Ltd : LMIL) को कंपनी के 3.64 करोड़ शेयर जारी करने के लिए 19 मार्च को शेयरहोल्‍डर्स से मंजूरी लेगी।

हाल ही में घोषि‍त इस सौदे के तहत, भारती एयरटेल भारती टेलीमीडिया में 20 प्रतिशत हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण वारबर्ग पिनकस की इकाई एलएमआईएल से लगभग 3,126 करोड़ रुपये में करेगी।

भारती एयरटेल ने कहा है कि इस सौदे के लिए वह 600 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एयरटैल के 3.64 करोड़ शेयर एलएमआईएल को ट्रांसफर करेगी और 1037.8 करोड़ रुपये का भुगतान नकद किया जाएगा।

बीएसई को दी गई जानकारी में भारती एयरटेल ने कहा कि 19 मार्च, 2021 को कंपनी की असाधारण आम बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें तरजीही आधार पर कंपनी के इक्विटी शेयर को जारी करने के प्रस्‍ताव पर सदस्‍यों से उनकी अनुमति मांगी जाएगी। कंपनी अपने शेयरहोल्‍डर्स से 5 रुपये फेसवैल्‍यू वाले 36,469,913 इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर एलएमआईएल को जारी करने के लिए मंजूरी मांगेगी।   

जानकारी में बताया गया है कि यह नकद भुगतान के अतिरिक्‍त होगा। एलएमआईएल टेलीमीडिया के 102,040,000 इक्विटी शेयर 600 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एयरटेल को बेचेगी।

Latest Business News