नई दिल्ली। Bharti Airtel (भारती एयरटेल) ने बुधवार को अपने होम ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नए प्लान की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत पुराने मंथली रेंटल पर ही 100 प्रतिशत अधिक हाई-स्पीड डाटा का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है।
एयरटेल के नए ब्रॉडबैंड प्लान को वी-फाइबर सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। दिल्ली में 899 रुपए के प्लान में अब 60 जीबी हाई स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि पहले इसमें केवल 30 जीबी डाटा ही मिलता था। इसी प्रकार 1099 रुपए के प्लान में अब 90 जीबी हाई स्पीड डाला मिलेगा, जो कि पहले केवल 50 जीबी था। 1299 रुपए वाले प्लान में अब 125 जीबी हाई स्पीड डाटा दिया जा रहा है, जबकि पहले इस प्लान में केवल 75 जीबी डाटा मिलता था। 1499 रुपए वाले मासिक प्लान में अब 160 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा, पहले इस प्लान में केवल 100 जीबी डाटा मिलता था।
Latest Business News