नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने प्रीपेड के बाद अब अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए दो Infinity प्लान लॉन्च किए हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाएगी।
549 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की होगी और इसमें लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा इसमें 2GB 4GB डेटा मिलेगा और अगर यूजर के पास 4G स्मार्टफोन नहीं है तो उन्हें 1G 2G/3G डेटा मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल के म्यूजिक एप Wynk Music और फिल्म एप Wynk Movies का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड एसएमएस भी मिलेंगे।
दूसरा पैक 799 रुपए का होगा, जिसमें 549 रुपए वाले प्लान के जैसे ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। लेकिन इसके साथ कस्टमर्स को 2GB के मुकाबले 4GB डेटा दिया जाएगा। 2G/3G स्मार्टफोन यूजर्स को 2GB डेटा मिलेगा।
प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी प्लान
एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसके तहत देश भर में एयरटेल से एयरटेल फ्री कॉलिंग है। इसमें 300MB 4G डेटा मिलेगा, लेकिन अगर आपके पास 4G स्मार्टफोन नहीं है तो आपको 50MB डेटा मिलेगा। हालांकि एक 345 रुपए वाला भी प्लान है, जिसमें देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB 4G डेटा मिल रहा है।
Latest Business News