नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Jio) के लिए दो बड़ी राहत की खबर है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग नहीं देने की घोषणा की है। दूसरी ओर Jio को 17,000 इंटरकनेक्ट प्वाइंट उपलब्ध कराए हैं, जो 7.5 करोड़ ग्राहकों के लिए पर्याप्त हैं। इससे साफ है कि Jio के यूजर्स को कॉल ड्रॉप का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं फ्री कॉलिंग के लिए यूजर्स Jio का रूख कर सकते हैं।
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ (इंडिया व साउथ एशिया) गोपाल विट्टल ने साफ कर दिया है कि वह अपने ग्राहकों को मुफ्त वॉयस कॉल नहीं देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फोन कॉल रेट में कटौती की उम्मीद की जा सकती है।
Jio की कॉल नहीं होगी ड्रॉप!
- एयरटेल ने रिलायंस जियो को 17,000 इंटरकनेक्ट पॉइंट (पीओआई) उपलब्ध कराए हैं।
- उपलब्ध कराए गए पीओआई 7.5 करोड़ ग्राहकों के लिए पर्याप्त हैं।
- ट्राई ने हाल में ही एयरटेल पर रिलायंस जियो को नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं कराने का दोषी ठहराया।
- इसके लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ने 1,050 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है।
- एयरटेल ने कहा कि उसने रिलायंस जियो को 7,000 अतिरिक्त पीओआई उपलब्ध कराए हैं जिसे उसे तेजी से एक्टिवेट करना चाहिए।
- इस तरह वह अब तक जियो को 17,000 पीओआई उपलब्ध करा चुकी है।
तस्वीरों में देखिए नए आईफोन 7 को
Apple iPhone 7
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जियो 31 दिसंबर तक फ्री दे रही है सर्विस
- रिलायंस जियो 4जी सिम खरीदने वाले ग्राहकों को वेलकम ऑफर दे रही है।
- इसके तहत 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो सिम पर सबकुछ फ्री है।
- कॉल से लेकर एसएमएस तक, इंटरनेट से लेकर रोमिंग तक और अन्य जियो सर्विस ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ्त हैं।
- हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि ऑफर का फायदा 3 दिसंबर तक सिम खरीदने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।
Latest Business News