A
Hindi News पैसा बिज़नेस Airtel देगी प्रति ब्राडबैंड कनेक्शन 5GB अतिरिक्त डेटा, DTH ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

Airtel देगी प्रति ब्राडबैंड कनेक्शन 5GB अतिरिक्त डेटा, DTH ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

Airtel की नई पेशकश के मुताबिक प्रत्येक पोस्ट पेड ब्रॉडबैंड या Airtel डीटीएच ग्राहक को 5 जीबी अतिरिक्त इंटरनेट डेटा मुफ्त दिया जाएगा।

4G War: Airtel देगी प्रति ब्राडबैंड कनेक्शन 5GB अतिरिक्त डेटा, DTH ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा- India TV Paisa 4G War: Airtel देगी प्रति ब्राडबैंड कनेक्शन 5GB अतिरिक्त डेटा, DTH ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

नयी दिल्ली। रिलायंस Jio इन्फोकॉम की चुनौती से निपटने के लिए देश की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनी भारती Airtel ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। Airtel की नई पेशकश के मुताबिक प्रत्येक पोस्ट पेड ब्रॉडबैंड या डीटीएच ग्राहक को 5 जीबी अतिरिक्त इंटरनेट डेटा मुफ्त दिया जाएगा।

Airtel ने नई योजना शुरू की, अनलिमिटेड कॉल्‍स के साथ इंटरनेट सुविधा भी

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

भारती Airtel (इंडिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी-होम्स, हेमंत कुमार गुरस्वामी ने बयान में कहा, यह हमारी ओर से हमें सेवा का मौका देने वाले ब्रॉडबैंड ग्राहकों को एक छोटी भेंट है। हमारे लैंडलाइन पर असीमित मुफ्त कॉल की सुविधा के अलावा हम एयरटेल ब्रॉडबैंड के ग्राहक मुफ्त अतिरिक्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

वोडाफोन ने मोबाइल इंटरनेट दरों को 67 फीसदी तक कम किया

Airtel ने माईहोम रिवाड्र्स स्कीम के तहत अपने सभी ब्रॉडबैंड घरों को एयरटेल पोस्टपेड या डिजिटल टीवी के कनेक्शन के लिए 5 जीबी अतिरिक्त डेटा की पेशकश की है। बयान में कहा गया है कि आपके पास जितने अधिक कनेक्शन होंगे उतना ज्यादा मुफ्त डेटा आपको मिलेगा। इसमें कहा गया है कि यदि Airtel ब्रॉडबैंड वाले घर में दो एयरटेल पोस्टपेड मोबाइल तथा एक एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन है तो हर महीने 15 जीबी अतिरिक्त डेटा आपके ब्रॉडबैंड खाते में डाला जाएगा।

Latest Business News