नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि वह वीडियोकॉन के छह सर्कल में 1800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को 4,428 करोड़ रुपए में खरीदेगी। Airtel ने 16 मार्च 2016 को वीडियोकॉन टेलीक्यूनिकेशन लिमिटेड के साथ स्पेक्ट्रम अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षरए किए हैं। इस समझौते के तहत भारत सरकार द्वारा वीडियोकॉन को छह सर्कल में आवंटित 1800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने का अधिकार एयरटेल को मिल जाएगा।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने अप्रैल 2013 में वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड को बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और गुजरात में यह स्पेक्ट्रम आवंटित किए थे। यह स्पेक्ट्रम 18 दिसंबर 2032 तक वैध हैं।
Airtel ने कहा है कि यह सौदा मानक शर्तों के पूरा होने पर ही होगा, जैसा की इस तरह के सौदों में अक्सर होता है। एयरटेल द्वारा छह सर्कल में 4,428 करोड़ रुपए में वीडियोकॉन का स्पेक्ट्रम खरीदने की घोषणा के बाद ही वीडियोकॉन इंडस्ट्रीजी के शेयर 17 फीसदी उछल गए। बीएसई पर वीडियोकॉन का शेयर 17 फीसदी उछलकर 128 रुपए पर पहुंच गया, जबकि भारती एयरटेल का शेयर 3.63 फीसदी चढ़कर 352 रुपए के स्तर पर पहुंच गया।
Latest Business News