A
Hindi News पैसा बिज़नेस पूरे देश में VoLTE नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी में Airtel, नोकिया के साथ किया 420 करोड़ रुपए का करार

पूरे देश में VoLTE नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी में Airtel, नोकिया के साथ किया 420 करोड़ रुपए का करार

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने VoLTE के लिए नोकिया से करार किया है। कंपनियों के बीच 6 करोड़ डॉलर की डील हुई है।

नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने नोकिया से करार किया है। कंपनी ने पूरे देश में VoLTE अधारित सर्विस देने के लिए नोकिया से हाथ मिलाया है। VoLTE टेक्नोलॉजी के लिए दोनों कंपनियों के बीच 6 करोड़ डॉलर (420 करोड़ रुपए) की डील हुई है। माना जा रहा है Airtel इस टेक्नोलॉजी को साल के अंत तक लॉन्च करेगी और नोकिया उसे लागू करने में मदद करेगी। इससे पहले एयरटेल ने 9 सर्किल में 4G सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए नोकिया के साथ 23 करोड़ डॉलर की थी।

VoLTE फीचर फोन लाने की तैयारी में रिलायंस

  • रिलायंस जियो सभी स्मार्टफोन VoLTE पर आधारित है।
  • वहीं दूसरी कोई बड़ी कंपनी नहीं है जो फिलहाल इसका इस्तेमाल कर रही हों।
  • इतना ही नहीं रिलायंस VoLTE फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में भी है।
  • इससे नया बाजार बनेगा और कंपनी को फायदा होगा। VoLTE में कॉलिंग डाटा आधिरत होती है।
  • रिलायंस जियो ने लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग देने की घोषणा की है।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) की एक रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल ने देश के कुछ हिस्सों में VoLTE का सफल परीक्षण कर चुकी है। कंपनी ने अब आईएमएस (आईपी मल्टीमीडिया सिस्टम) को पूरे देश में लॉन्च करने के लिए नोकिया से हाथ मिलाया है। ग्राहक इस साल के अंत तक सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। एयरटेल टेलीकॉम मार्केट पर अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए यह कदम उठा रहा है।

भारत में VoLTE को प्रासंगिक बनाने में सफल होगा एयरटेल

  • एक रिपोर्ट के अनुसार, VoLTE स्मार्टफोन की मांग दोगुना बढ़ा है।
  • सितंबर में रिलायंस जियो की सर्विस शुरू हुई, जिसके बाद लगातार VoLTE अधारित स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है।
  • हालांकि रिलायंस के साथ मुख्य परेशानी इंटरकनेक्शन पॉइंट्स और मार्केटिंग की है।
  • इसके बावजूद लाइफ फोन की रिकॉर्ड बिक्री हुई है।
  • एयरटेल के लिए सबसे बड़ी बाधा यह होगी कि यूजर्स के पास VoLTE सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है कि नहीं।

Source: Trak.in

Latest Business News