A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयरटेल पेमेंट बैंक से कैश निकालने पर लगेगा 0.65% शुल्‍क, कैशलेस ट्रांजैक्‍शन को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम

एयरटेल पेमेंट बैंक से कैश निकालने पर लगेगा 0.65% शुल्‍क, कैशलेस ट्रांजैक्‍शन को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम

एयरटेल पेमेंट बैंक नकदी निकासी पर 0.65 प्रतिशत का शुल्क लेगा। बैंक जनवरी 2017 से डिजिटल लेनदेन पर किसी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक से कैश निकालने पर लगेगा 0.65% शुल्‍क, कैशलेस ट्रांजैक्‍शन को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम- India TV Paisa एयरटेल पेमेंट बैंक से कैश निकालने पर लगेगा 0.65% शुल्‍क, कैशलेस ट्रांजैक्‍शन को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम

नई दिल्‍ली। एयरटेल पेमेंट बैंक नकदी निकासी पर 0.65 प्रतिशत का शुल्क लेगा। हालांकि, नकदी रहित लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए बैंक जनवरी 2017 से डिजिटल लेनदेन पर किसी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा।

एयरटेल भुगतान बैंक ने एक बयान में कहा कि,

नकदी निकासी को हतोत्साहित करने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक खाताधारकों से निकासी पर 0.65 प्रतिशत प्रति लेनदेन निकासी शुल्क लिया जाएगा। इससे ग्राहक डिजिटल भुगतान करने को प्रोत्साहित होंगे।

  • बैंक ने कहा कि डिजिटल लेनदेन के लिए बैंक ग्राहकों और मर्चेंट भागीदारों से किसी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा।
  • इससे मर्चेंट और ग्राहक दोनों ही कैशलेस पेमेंट करने के लिए प्रोत्‍साहित होंगे।
  • बैंक ने पायलट आधार पर अपनी सेवाएं राजस्थान में शुरू की हैं और दो सप्ताह से भी कम समय में एक लाख से अधिक बचत खाते खोल लिए हैं।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे करते हैं ऑनलाइन फंड ट्रांसफर

online fund transfer

online fund transfer

online fund transfer

online fund transfer

online fund transfer

online fund transfer

  • बैंक जल्द पायलट आधार पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा कर्नाटक में भी सेवाएं शुरू करेगा।
  • एयरटेल पेमेंट बैंक बचत खाते पर 7.25 प्रतिशत सालाना ब्‍याज दे रहा है।
  • एयरटेल पेमेंट बैंक की योजना 30 लाख मर्चेंट्स के साथ एक राष्‍ट्रीय मर्चेंट ईकोसिस्‍टम तैयार करने की है।
  • जिसमें छोटे किराना स्‍टोर, छोटे-छोटे दुकानदार और रेस्‍टॉरेंट शामिल किए जाएंगे।
  • ये मर्चेंट पार्टनर्स वस्‍तु और सेवाओं के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहकों से मोबाइल के जरिये डिजिटल पेमेंट स्‍वीकार करेंगे।
  • एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट का उपयोग करने पर सरप्राइज गिफ्ट भी देगा।
  • बैंक ने कहा है कि वह एक लकी ड्रॉ के जरिये प्रति माह 100 मिनट एयरटेल से एयरटेल मोबाइल वॉयस कॉल फ्री देगा।

Latest Business News