A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयरटेल पेमेंट बैंक को आधार ईकेवाईसी का इस्‍तेमाल करने की मिली अनुमति, RBI ने नए ग्राहक बनाने से हटाया प्रतिबंध

एयरटेल पेमेंट बैंक को आधार ईकेवाईसी का इस्‍तेमाल करने की मिली अनुमति, RBI ने नए ग्राहक बनाने से हटाया प्रतिबंध

आधार संबंधित ईकेवाईसी से जुड़े विवाद का सामना करने के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक ने गुरुवार को कहा है कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक और यूआईडीएआई से नए ग्राहक फ‍िर जोड़ने की अनुमति हासिल हुई है।

airtel payments bank- India TV Paisa Image Source : AIRTEL PAYMENTS BANK airtel payments bank

नई दिल्‍ली। आधार संबंधित ईकेवाईसी से जुड़े विवाद का सामना करने के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक ने गुरुवार को कहा है कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक और यूआईडीएआई से नए ग्राहक फ‍िर जोड़ने की अनुमति हासिल हुई है।  

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक को आरबीआई से नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति मिल गई है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक को यूआईडीएआई से भी आधार आधारित ईकेवाईसी के जरिये ग्राहकों का सत्‍यापन करने के लिए भी मंजूरी मिल गई है। एयरटेल ने आरबीआई और यूआईडीएआई को धन्‍यवाद दिया है। कंपनी ने आगे कहा है कि हम सरकार के वित्‍तीय समावेशन और सभी के लिए बैंकिंग लक्ष्‍य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक और वॉलेट के पास वर्तमान में 3 करोड़ ग्राहक हैं और मौजूदा ग्राहकों के साथ परिचालन जारी है, लेकिन बैंक नए ग्राहक अपने साथ नहीं जोड़ सकती थी। आरबीआई ने 9 मार्च को केवाईसी नियमों का उल्‍लंघन करने पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक लि‍मिटेड पर 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।

Latest Business News