Airtel ने शुरु की V-Fiber सर्विस, अनलिमिटेड फ्री Voice Calling के साथ मिलेगी 100 Mbps की स्पीड
Airtel ने गुरुवार को अपनी V-Fiber सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च कर दी है। ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री Voice Calling के साथ देगी 100 Mbps की स्पीड।
नई दिल्ली। Reliance Jio को टक्कर देते हुए Airtel ने गुरुवार को अपनी V-Fiber सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआत चेन्नई से की गई है। कंपनी के अनुसार, आने वाले कुछ हफ्तों में यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु समेत देश के 87 शहरों में उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें : Airtel एप से करें 50 मिनट फ्री कॉलिंग, लॉन्च हुए My Airtel एप के दो नए एडिशन
ये हैं V-Fiber सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड सर्विस के फायदे
- Airtel का दावा है कि इससे ग्राहकों को 100Mbps तक की स्पीड मिलेगी।
- अनलिमिटेड फ्री-वॉयस कॉलिंग की सुविधा जहां पहले चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ही मिल रही थी, वहीं अब यह सुविधा प्रत्येक ब्रॉडबैंड ग्राहक को मिलेगी।
- कंपनी के अनुसार, V-Fiber सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड सर्विस उन्हीं जगहों पर मिलेगी जहां एयरटेल की ब्रॉडबैंड सेवा पहले से उपलब्ध है।
- कंपनी के मुताबिक V-Fiber नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए उसे रोड में खुदाई करके फिर से तार बिछाने का काम नहीं करना पड़ेगा।
- नेटवर्क अपग्रेडेशन के लिए कंपनी न्यॉएज एलिमिनेशन टेक्नोलॉजी (NAT) का इस्तेमाल करते हुए ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ाएगी।
तस्वीरों में देखिए बेस्ट सेल्फी फोन
Selfie Smartphone new
ग्राहकों को नहीं देना होगा एक्सट्रा चार्ज
कंपनी के अनुसार, V-Fiber के जरिए Airtel के ग्राहकों का ब्रॉडबैंड सुपरफास्ट डेटा स्पीड में बदल जाएगा, जिससे ग्राहक HD वीडियो स्ट्रीमिंग और हैवी डाउनलोड्स का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए ग्राहकों को एक नया मॉडम खरीदना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 259 रुपए में मिलेगा 15जीबी 4G डाटा
सर्विस पसंद न आने पर कंपनी लौटाएगी मॉडम की कीमत
- वर्तमान एयरटेल ब्रॉडबैंड ग्राहक मौजूदा प्लान के साथ ही V-Fiber स्पीड सर्विस में अपग्रेड कर सकते हैं, इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- हालांकि उन्हें नया मॉडम खरीदना होगा, लेकिन अगर उन्हें सर्विस पसंद नहीं आती तो एक महीने के भीतर मॉडम का चार्ज वापस कर दिया जाएगा। नए ग्राहक तीन महीने तक इस सुविधा का ट्रायल कर सकते हैं।