नई दिल्ली। रिलायंस जियो की टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री के बाद पुरानी कंपनियां एक के बाद एक ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में देश की सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स के लिए खास 4G डाटा प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत 1GB का डेटा पैक लेने पर 9GB फ्री डेटा मिलेगा। 1GB डेटा पैक की कीमत 249 रुपए है। यानी 249 रुपए में आपको 10जीबी 4G डाटा मिलेगा। फिलहाल Airtel ने इस डाटा प्लान को गुजरात में लॉन्च किया है।
इससे पहले लॉन्च किया था 51 रुपए का प्लान
जियो को टक्कर देने और यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए Airtel ने पिछले महीने पोस्ट-पेड और प्री-पेड उपभोक्ताओं के लिए 1495 रुपए का खास ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 6GB डेटा मिल रहा है। इस 6GB डेटा के खत्म होने के बाद 51 रुपए का री-चार्ज कराने पर 1GB डेटा मिलेगा।
Idea देगी 1 रुपए में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट
- रिलायंस जियो, वोडाफोन और बीएसएनएल के बाद डाटा प्राइस वॉर में आइडिया (Idea) ने एंट्री मारी है।
- आइडिया शानदार 4G प्लान लेकर आई है। कंपनी अपने यूजर्स को मात्र 1 रुपए में अनलिमिटेड 4G डाटा देगी।
- कंपनी ने इसके लिए कुछ नियम व शर्तें लगा रखी है।
- आप अनलिमिटेड 4G डाटा का इस्तेमाल रोजाना सिर्फ एक घंटे तक कर पाएंगे।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स
reliance JIO offers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
रिलायंस जियो की वजह से छिड़ा डाटा वॉर
- रिलायंस जियो ने 5 सितंबर को कॉमर्शियल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की।
- ये वह दिन था जिस दिन से पुरानी टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ी हुई है।
- रिलायंस जियो ने लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग देने की घोषणा की है।
- इतना ही नहीं कंपनी दिसंबर तक सभी 4G सर्विस बिल्कुल मुफ्त दे रही है।
- ऐसे में अपना मार्केट शेयर बचाने के लिए सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर्स ला रही हैं।
Latest Business News