नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने अपने नेटवर्क को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए निवेश बढ़ाया है। सोमवार को कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उसने पिछले 2 साल में अपने नेटवर्क ढांचे के विस्तार पर 30,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। भारती एयरटेल ने भारत स्थायित्व रपट 2017 में यह जानकारी दी है। फोर जी सेवाओं में एयरटेल को रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी टक्कर को देखते हुए कंपनी ने यह निवेश बढ़ाया है।
कंपनी ने कहा है कि उसने 2016-17 में 72,000 नेटवर्क बेस स्टेशन जोड़े हैं, जबकि उसके पहले से 2.7 लाख साइट टावर हैं। रपट में कहा गया है कि 2016-17 में शुरू की गई 80 फीसदी साइट तीव्र गति की ब्रॉडबैंड साइट हैं।
भारती एयरटेल की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ाए निवेश को शेयर बाजार में निवेशकों ने सराहा है जिसकी वजह से मंगलवार को बाजार में कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भारती एयरटेल का शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 425 के करीब करोबार करता हुआ देखा गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर भी कंपनी के सेयर में तेजी देखी जा रही है।
Latest Business News